advertisement
मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को पुराने नोटों को बदलवाने का ठेका लेने वाले 4 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दलालों से 35 लाख रुपये बरामद किए हैं.
ठगी की शिकायत आने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को 35 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक गिरोह के चार सदस्यों को तीन लोगों ने 35 लाख के पुराने नोट बदलवाने का काम दिया था. ये सौदा 10 फीसदी कमीशन पर तय हुआ था. मगर ठगों ने रकम हासिल करने के बाद नोट बदलवाने में टाल-मटोली की और धमकाना शुरु कर दिया. ठगी की शिकायत राउ थाने पहुंचने पर पुलिस ने दबिश देकर चारों को गिरफ्तार करके 35 लाख रुपये बरामद किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)