Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विजया बैंक,देना बैंक का BoB में विलय,कर्मचारियों पर क्या होगा असर?

विजया बैंक,देना बैंक का BoB में विलय,कर्मचारियों पर क्या होगा असर?

विलय के बाद BOB बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय
i
देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय
(Photographer: Chris Ratcliffe/Bloomberg)

advertisement

केंद्र सरकार ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल ने देना बैंक और विजया बैंक को सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस विलय के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आएगा.

अब सवाल ये उठ रहा है कि विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ इंडिया में विलय का निजी क्षेत्र की दोनों बैंकों के ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा? साथ ही इनके कर्मचारियों पर क्या असर पड़ेगा?

विलय का बैंक कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा कोई असर

इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा,

“इस विलय से इन बैंकों के कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और विलय के बाद कोई छंटनी भी नहीं होगी.”

इन तीनों बैंकों के निदेशक मंडलों ने प्रस्तावित विलय के लिए शेयरों की अदला-बदली की दरों को अंतिम रूप दे दिया है. विलय की योजना के मुताबिक, विजया बैंक के शेयर धारकों को इस बैंक के प्रत्येक 1,000 शेयरों के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 इक्विटी शेयर मिलेंगे. वहीं देना बैंक के मामले में, उसके शेयरधारकों को प्रत्येक 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे. यह योजना एक अप्रैल, 2019 से अस्तित्व में आएगी.

  • विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई के कर्मचारियों को बेहतरीन सेवा शर्तें उपलब्ध कराई जाएंगी
  • किसी भी कर्मचारी को इसमें कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी
  • इसके अलावा ब्रांड पहचान को कायम रखा जाएगा
  • विलय के बाद कर्मचारियों की छंटनी नहीं होगी
  • कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर भी विलय का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

मीडिया से बातचीत में प्रसाद ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी ऋणदाता बनाने के लिये विलय की यह योजना तैयार की गयी है.

बैंक के खाताधारकों पर क्या असर पड़ेगा?

बैंको के विलय का असर इन बैंकों के ग्राहकों पर पड़ सकता है. अगर आपका अकाउंट इन तीन बैंकों में से किसी में है तो आपको इन बदलावों का सामना करना पड़ सकता है.

  • अकाउंट नंबर या इंटरनेट बैंकिंग के लिए कस्टमर आईडी में बदलाव हो सकता है
  • SIP या लोन EMI के लिए ग्राहकों को नया इंस्ट्रक्शन फॉर्म भरना पड़ सकता है
  • बैंकों के कुछ ब्रांच बंद हो सकते हैं, जिसके बाद ग्राहकों को नई ब्रांच में जाना पड़ सकता है
  • होम लोन, पर्सनल लोन या व्हिकल लोन पर इंटरेस्ट एग्रीमेंट के मुताबिक ही बरकरार रहेगा
  • फिक्स्ड डिपॉजिट या रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विलय के बाद BOB बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. विलय के बाद अस्तित्व में आए बैंक का कुल कारोबार 14.82 लाख करोड़ रुपये होगा.

विलय के बाद देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 18 रह जाएगी. विलय की योजना को 30 दिन तक संसद में रखा जाएगा, जिससे सदस्य इस पर गौर कर सकें. सूत्रों ने बताया कि इसे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रखा जाएगा. शीतकालीन सत्र आठ जनवरी को खत्म हो रहा है. सितंबर, 2018 में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाली वैकल्पिक व्यवस्था ने तीनों बैंकों के विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी.

साल 2017 में एसबीआई ने अपने पांच अनुषंगी बैंकों का खुद में विलय किया था. इसके अलावा उसने भारतीय महिला बैंक का भी खुद में विलय किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2019,10:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT