Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मच्छरों से परेशान हैं- Dengue और Malaria से बचने के लिए घर में लगाए ये पौधे

मच्छरों से परेशान हैं- Dengue और Malaria से बचने के लिए घर में लगाए ये पौधे

Mosquito Repellent Plants:विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए 5 पौधों में ऐसे पदार्थ हैं जिनकी गंध से मच्छरों से निजात मिलेगी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Dengue-Malaria से बचाएंगे तुलसी, रोजमेरी समेत आसानी से लगाए जाने वाले ये 5 पौधे</p></div>
i

Dengue-Malaria से बचाएंगे तुलसी, रोजमेरी समेत आसानी से लगाए जाने वाले ये 5 पौधे

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

इन दिनों डेंगू-मलेरिया (Dengue - Malaria) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यह बीमारियां मच्छरों की वजह से होती है. डेंगू-मलेरिया से बचने का सबसे बढ़िया तरीका इन मच्छरों से छुटकारा पाना है. इसके लिए आमतौर पर कॉइल वगैरह जलाया जाता है लेकिन उससे निकलने वाला धुंआ दूसरी बीमारियों को जन्म दे सकता है.

लेकिन विशेषज्ञ घरों में कुछ खास पौधे लगाने की सलाह देते हैं प्राकृतिक रूप से मच्छरों से छुटकारा दिला सकते हैं. इन पौधों में कुछ विशेष पदार्थ पाए जाते हैं जो कीटनाशक के तौर पर काम करते हैं. इन पौधों की गंध से मच्छर दूर भागते हैं. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.

रोजमेरी पौधा

रोजमेरी का पौधा और इस पर लगे फूलों की सुगंध बेहद तेज आती है. ये केवल मच्छर ही नहीं बाकी कीड़ों को भी दूर भगा देता है और घर की खूबसूरती भी बढ़ा देता है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नफीस अहमद खान का कहना है कि रोजमेरी के पौधे में रोजमेरी एसिड और कार्निसोल होता है. इसलिए रोजमेरी का पौधा नैचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स (मच्छरों से निजात) माना जाता है. यह मच्छरों को दूर भगाता है.

पुदीने का पौधा

आसानी से उगाए जाने वाला पुदीने का पौधा भी कीड़ों समेत मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता है. प्रोफेसर नफीस अहमद खान के मुताबिक पुदीने में मेंथॉल होता है. इसकी खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है.

"पुदीने की पत्तियों से निकलने वाली तीखी गंध दूसरी तरह के कीड़ों को भी दूर भगाती है. पुदीने को गमलों में उगाया जा सकता है. इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर के पौधे में पाए जाने वाला तेल मच्छरों के लिए ठीक नहीं होता है, जहां धूप पड़ रही हो वहां इस पौधे को लगाया जा सकता है.

प्रोफेसर नफीस अहमद खान के मुताबिक लैवेंडर के पौधे में लिनालूल नाम का केमिकल होता है, मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिन मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है. लैवेंडर का पौधा भी मच्छरों को दूर भगाने में काम करता है. इसे आसानी से घर में लगाया जा सकता है.

लेमन ग्रास

प्रोफेसर नफीस अहमद खान के मुताबिक लेमन ग्रास में सिट्रीनोला ऑयल (तेल) होता है. इस तेल की गंध से मच्छर इस पौधे के आसपास भी नहीं भटकते हैं. घर में लेमन ग्रास लगाने से घर में मच्छरों का खतरा कम होता है.

बता दें कि, सिट्रीनोला ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्ती, स्प्रे और बॉडी लोशन में भी होता है ताकि कीड़ों से छुटकारा मिल सके.

तुलसी का पौधा

प्रोफेसर नफीस अहमद खान के अनुसार तुलसी में यूजिनोल, कार्बिक्रोल, माक्वीन, थाईमौल और अन्य प्रकार के केमिकल्स होते हैं, जिनकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं. तुलसी एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी प्रेस्टीसाइड होती है. मच्छरों से बचने के लिए तुलसी के पौधे घर में लगाने चाहिए.

इनपुट - लकी शर्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT