advertisement
इन दिनों डेंगू-मलेरिया (Dengue - Malaria) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. यह बीमारियां मच्छरों की वजह से होती है. डेंगू-मलेरिया से बचने का सबसे बढ़िया तरीका इन मच्छरों से छुटकारा पाना है. इसके लिए आमतौर पर कॉइल वगैरह जलाया जाता है लेकिन उससे निकलने वाला धुंआ दूसरी बीमारियों को जन्म दे सकता है.
लेकिन विशेषज्ञ घरों में कुछ खास पौधे लगाने की सलाह देते हैं प्राकृतिक रूप से मच्छरों से छुटकारा दिला सकते हैं. इन पौधों में कुछ विशेष पदार्थ पाए जाते हैं जो कीटनाशक के तौर पर काम करते हैं. इन पौधों की गंध से मच्छर दूर भागते हैं. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.
रोजमेरी का पौधा और इस पर लगे फूलों की सुगंध बेहद तेज आती है. ये केवल मच्छर ही नहीं बाकी कीड़ों को भी दूर भगा देता है और घर की खूबसूरती भी बढ़ा देता है.
आसानी से उगाए जाने वाला पुदीने का पौधा भी कीड़ों समेत मच्छरों को दूर भगाने में मदद करता है. प्रोफेसर नफीस अहमद खान के मुताबिक पुदीने में मेंथॉल होता है. इसकी खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है.
लैवेंडर के पौधे में पाए जाने वाला तेल मच्छरों के लिए ठीक नहीं होता है, जहां धूप पड़ रही हो वहां इस पौधे को लगाया जा सकता है.
प्रोफेसर नफीस अहमद खान के मुताबिक लेमन ग्रास में सिट्रीनोला ऑयल (तेल) होता है. इस तेल की गंध से मच्छर इस पौधे के आसपास भी नहीं भटकते हैं. घर में लेमन ग्रास लगाने से घर में मच्छरों का खतरा कम होता है.
बता दें कि, सिट्रीनोला ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्ती, स्प्रे और बॉडी लोशन में भी होता है ताकि कीड़ों से छुटकारा मिल सके.
प्रोफेसर नफीस अहमद खान के अनुसार तुलसी में यूजिनोल, कार्बिक्रोल, माक्वीन, थाईमौल और अन्य प्रकार के केमिकल्स होते हैं, जिनकी गंध से मच्छर दूर भागते हैं. तुलसी एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी प्रेस्टीसाइड होती है. मच्छरों से बचने के लिए तुलसी के पौधे घर में लगाने चाहिए.
इनपुट - लकी शर्मा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)