advertisement
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. जिसकी वजह विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई. विजिबिलिटी कम होने से यातायात बाधित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में "घने से बहुत घने कोहरे" तक का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता का स्तर 125 मीटर दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग वेधशाला में यह घटकर केवल 50 मीटर रह गया. मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरा छाए रहने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
दिल्ली के अलावा, कई उत्तर भारतीय शहरों में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई. जहां पटियाला, लखनऊ और प्रयागराज में दृश्यता बहुत कम 25 मीटर दर्ज की गई, वहीं अमृतसर में यह घटकर 0 मीटर रह गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)