advertisement
नए साल के पहले दिन की शुरुआत कड़कड़ाती सर्दी के साथ हुई है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया है. दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में सुबह का तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले15 सालों में नए साल पर दिल्ली का सर्द दिन है. इससे पहले जनवरी 2006 में दिल्ली का तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.
दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया है. लोगों को कहीं आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
गुरुवार को भी देश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. मौसम विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यह केंद्र शासित प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा.
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कई जगह पारा जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज कर दिया गया. लाहौल-स्पीति प्रदेश का सबसे ठंडी जगह रही. मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी रही, जिससे अगले दो-तीन दिन राहत मिलने की संभावना नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)