कश्‍मीर घाटी में फिर झड़प, 3 की मौत, 150 जख्‍मी

28 दिनों से कश्मीर में कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद एक बार फिर झड़प हुई. 

आईएएनएस
भारत
Published:
घाटी में फिर पथराव (फोटो: AP)
i
घाटी में फिर पथराव (फोटो: AP)
null

advertisement

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर फिर झड़प शुरू हुई. झड़प में 3 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गए. इस तरह जम्‍मू-कश्‍मीर हिंसा में मरने वालों की तादाद 53 तक पहुंच गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर के बड़गाम जिले के चदूरा इलाके में शुक्रवार की नमाज के बाद भीड़ द्वारा पथराव किए गए. इस पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की, जिसमें मोहम्मद मकबूल खांडे नाम के शख्स की मौत हो गई.

बुझ नहीं रही हिंसा की आग

एक अन्य घटना में, बड़गाम जिले के खानसाहिब इलाके में हिंसक भीड़ के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. इस युवक की मौत से अस्पताल के भीतर विरोध शुरू हो गया और कुछ युवकों ने पास के करण नगर पुलिस थाने पर पथराव शुरू कर दिया.

8 जुलाई को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं, जिससे घाटी में जनजीवन 28वें दिन भी प्रभावित रहा. इस दौरान हिंसा में 5,500 लोग घायल हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT