advertisement
कोरोनावायरस को लेकर हरियाणा के सात जिलों को लॉक डाउन किया गया है. इसमें गुरुग्राम भी शामिल है लेकिन यहां पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे से भारी संख्या में वाहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. हालात कुछ ऐसे बने कि दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन गई.
उत्तर प्रदेश से लगने वाले दिल्ली के दिल्ली-नोएडा बॉर्डर और हरियाणा से लगने वाले दिल्ली के गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. यह हालात तब थी जब दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश तीनों ही राज्यों ने दिल्ली और इससे सटे इन इलाकों में लॉक डाउन घोषित किया है. तीनों राज्य सरकारों ने यहां सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है.
गुरुग्राम से दिल्ली स्थित करोल बाग के एक अस्पताल जा रहे डॉ. प्रदीप सिंगला ने कहा ,
डॉक्टर सिंगला ने कहा ने कहा,
दिल्ली और हरियाणा सरकार ने लोगों से सोमवार को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की थी. राज्य सरकारों की अपील के बाद गुरुग्राम की तरफ से दिल्ली जाने वालों वाहन चालको की लंबी कतारें सुबह से ही लगती रही. इस दौरान बॉर्डर के दोनों और हरियाणा और दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
पुलिस गुड़गांव बॉर्डर पर जमा हुए वाहन चालकों से दिल्ली में न जाने का अनुरोध किया, लेकिन करीब 2 घंटे तक यहां यह जाम बरकरार रहा. पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की चेतावनी के बाद वाहन चालकों ने वापसी की. मौके पर मौजूद गुरुग्राम के एक सरकारी एक सरकारी कर्मचारी देवेंद्र सांगवान ने कहा,
वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 35 में एक्सपोर्ट कंपनी में सरकार के आदेश के बावजूद भी काम जारी था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची उसके बाद कंपनी में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: LIVE कोरोनोवायरस से निपटने के लिए पंजाब में कर्फ्यू लागू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)