advertisement
महाराष्ट्र सरकार के हाउसिंग मंत्री और महाराष्ट्र में बीजेपी के सीनियर लीडर प्रकाश मेहता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खुद के ही मंत्री के खिलाफ ही लोकायुक्त जांच के आदेश दे दिए हैं. मेहता पर नियमों से छेड़छाड़ कर एक बिल्डर को जमीन देने के आरोप हैं.
मेहता पर आरोप है कि उन्होंने ताड़देव इलाके के एमपी मिल्स कंपाउंड में एक बिल्डर को जमीन एलॉट की थी, जिससे उसे कम से कम 500 करोड़ रुपये का फायदा होता. यह जमीन स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी के तहत झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए एलॉट होनी थी.
मेहता पर आरोप लगने के बाद से ही विपक्ष बीजेपी के ऊपर हमलावर स्थिति में था. कल जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता धन्नजय मुंडे ने इस मुद्दे को उठाया तो फड़नवीस ने कहा- ‘मेरे द्वारा एमपी मिल्स कंपाउंड मुद्दे पर गहराई से गौर करने के बाद, कई पहलू सामने आए हैं और मैंने खुद से पूछा कि क्या यह दूसरा आदर्श आदर्श घोटाला है.’
कुछ दिन पहले विधानसभा में मामले पर जवाब देते हुए फड़नवीस ने इस डील की जानकारी न होने की बात कही थी. उन्होंने बताया था उनकी जानकारी में जब मामला आया तो डील को रद्द भी कर दिया गया था.
[ क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)