advertisement
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा अगर हिम्मत है तो शिवसेना चुनाव लड़कर दिखाए. साथ ही फडणवीस ने भीमा-कोरेगांव मामले की NIA जांच की सिफारिश के लिए उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिराने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि बीजेपी के पास हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाये. इस बयान पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा बीजेपी सरकार नहीं गिराती, हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाए. फडणवीस ने आगे कहा
भीमा-कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को सौंपने के लिए फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए कहा पवार वोट बैंक की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए वह मामले की एनआईए जांच नहीं चाहते थे और इसकी एसआईटी जांच कराना चाहते थे. उन्हें डर था कि सच्चाई कहीं बाहर न आ जाए.
फडणवीस ने एक बार फिर सावरकर और शिवाजी के मुद्दे पर शिवसेना पर हमला बोला. उन्होंने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शिवाजी के पुतले को गिराने के मामले पर तंज कसते हुए कहा कि, शिवसेना चुप क्यों हैं? कांग्रेस सावरकर को लेकर गलत प्रचार कर रही है फिर भी शिवसेना चुप क्यों हैं? फडणवीस ने आगे कहा
फडणवीस ने आरोप लगाया कि शिवसेना सत्ता के लिए शिवाजी महाराज और वीर सावरकर को भूल गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)