Home News India फ्लाइट में मिडिल सीट खाली छोड़ें,खाना सर्व न करे,DGCA के 11 निर्देश
फ्लाइट में मिडिल सीट खाली छोड़ें,खाना सर्व न करे,DGCA के 11 निर्देश
25 मई को देश में घरेलू उड़ान सेवा फिर शुरू हुई
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
25 मई को देश में घरेलू उड़ान सेवा फिर शुरू हुई
(फाइल फोटो: PTI)
✕
advertisement
लगभग 2 महीनों तक बंद रहने के बाद 25 मई को देश में घरेलू उड़ान सेवा फिर शुरू हुई. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट का एक निर्देश भी आया कि उड़ानों में बीच की सीट को खाली छोड़ा जाना चाहिए. इससे पहले सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कह चुके हैं कि ऐसा करने का कोई फायदा नहीं होगा और किराया बढ़ जाएगा. अब एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बीच की सीट छोड़ने समेत 11 गाइडलाइन जारी कर दी हैं. ये गाइडलाइन 3 जून से लागू होंगी.
DGCA ने सभी एयरलाइन से कहा है कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके, बीच की सीट खाली छोड़ी जाएगी. सभी एयरलाइन को निर्देश दिया गया है कि अगर बीच की सीट किसी यात्री को दी जाती है तो उसे प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट ज्यादा देने होंगे.
DGCA की उड़ान सेवा से संबंधित सभी गाइडलाइन ये रही:
एयरलाइन सभी यात्रियों को सेफ्टी किट मुहैया कराएंगी. इस किट में तीन लेयर वाला मास्क, फेस शील्ड और सैनिटाइजर होना चाहिए.
एयरलाइन सीटों का अलॉटमेंट इस तरह करें कि बीच वाली सीट खाली छोड़ी जा सके. इसे पैसेंजर लोड और सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से किया जाए. हालांकि एक ही परिवार के लोग साथ बैठ सकते हैं.
अगर पैसेंजर लोड की वजह से बीच वाली सीट किसी यात्री को दी जाती है, तो उसे अतिरिक्त प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट दिए जाएं. फेस शील्ड और मास्क के साथ ही 'रैप अराउंड गाउन' दिया जाए.
स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर किसी भी हालत में फ्लाइट में खाने-पीने का सामन सर्व न किया जाए.
एयरक्राफ्ट में यात्रियों का आना और निकलना सीक्वेंस के मुताबिक होना चाहिए. एयरलाइन यात्रियों को हड़बड़ी न करने और निर्देश का पालन करने के लिए निर्देशित करें.
एयरलाइन एयर कंडीशनिंग को इस तरह सेट करें कि हवा सबसे कम समय के अंतराल पर बदल जाए.
हर सेक्टर के बाद एयरक्राफ्ट को सैनिटाइज किया जाए. हालांकि ट्रांजिट फ्लाइट में जब पैसेंजर एयरक्राफ्ट में हों, तो खाली हुईं सीटों को सैनिटाइज किया जाए. दिन के अंत तक एयरक्राफ्ट को पूरा सैनिटाइज किया जाए. सैनिटाइज करते समय सीट बेल्ट समेत संपर्क की जगहों पर विशेष ध्यान दिया जाए.
एयरक्राफ्ट के टॉयलेट फ्लाइट के दौरान साफ और सैनिटाइज किए जाएं.
एयरलाइन अपने क्रू का रेगुलर हेल्थ चेकअप करती रहें. फ्लाइट क्रू को प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट दिए जाएं.
COVID-19 संबंधित मेडिकल इमरजेंसी के दौरान फ्लाइट का सैनिटाइजेशन होना चाहिए और संक्रमित शख्स के पास वाली सीटों पर विशेष ध्यान दिया जाए.
एयरलाइन और एयरपोर्ट यात्रियों की सुरक्षा के लिए डिसइंफेक्शन टनल पर विचार कर सकते हैं. हालांकि पहले इसके स्वास्थ्य पर प्रभाव का आकलन करना होगा.