advertisement
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि भारत में रहने वालों को 'भारत माता की जय' कहना ही पड़ेगा. उन्होंने यह बात 28 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के एक कार्यक्रम में कही.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों के बीच धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,
इसके आगे प्रधान ने कहा, ''क्या इस देश को हम धर्मशाला बनाएंगे.'' केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''भारत में भारत माता की जय कहना ही पड़ेगा, ऐसे लोग ही रह पाएंगे. इसके विचार को हमें स्पष्ट करना पड़ेगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)