Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखिलेश को रोके जाने पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में सपा सांसद चोटिल

अखिलेश को रोके जाने पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में सपा सांसद चोटिल

इलाहाबाद में पुलिस के लाठीचार्ज में समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद धमेंद्र यादव चोटिल हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अखिलेश को रोके जाने पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में सपा सांसद चोटिल
i
अखिलेश को रोके जाने पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में सपा सांसद चोटिल
null

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

वीडियो प्रोड्यूसर: अभय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में पुलिस के लाठीचार्ज में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव चोटिल हो गए हैं. मंगलवार को प्रशासन की तरफ से एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के खिलाफ इलाहाबाद में एसपी कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

रोके जाने पर क्या बोले अखिलेश?

एसपी चीफ अखिलेश यादव मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जा रहे थे. मगर प्रशासन ने अखिलेश को लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया.

अखिलेश ने खुद को एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा:

बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया. पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे. छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोकना का एक मात्र मकसद युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और आवाज को दबाना है.
अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

वहीं अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोके जाने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश के इलाहाबाद जाने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था. उन्होंने कहा, ''समाजवादी पार्टी को अपनी अराजकतावादी गतिविधियों से बचना चाहिए. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अनुरोध किया था कि छात्र संगठनों के बीच विवाद के कारण अखिलेश यादव की यात्रा कानून और व्यवस्था की दिक्कतें पैदा कर सकती हैं.''

अखिलेश के समर्थन में आईं मायावती

बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने भी इस मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज इलाहाबाद नहीं जाने देने के लिये उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लेने की घटना अति-निन्दनीय व बीजेपी सरकार की तानाशाही व लोकतंत्र की हत्या की प्रतीक.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Feb 2019,05:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT