advertisement
फुटबॉल के दिग्गज खिलाडी डिएगो मैराडोना (Diego Maradona) की घड़ी, जो दुबई में कथित तौर पर चोरी हो गई थी, को शनिवार, 11 दिसंबर की सुबह असम के शिवसागर जिले से बरामद की गयी है. असम पुलिस ने कहा है कि लगभग 20 लाख रुपये की यह लक्जरी लिमिटेड एडिशन घड़ी असम के एक निवासी के पास से बरामद की गई है , जो दुबई में काम करता था और हाल ही में भारत लौटा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि
डिएगो मैराडोना अर्जेंटीना के दिग्गज पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी और मैनेजर थे और उन्हें इस खेल के इतिहास में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता था. नवंबर 2020 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.
असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि यह घड़ी खुद अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉल खिलाड़ी की थी, जिसे दुबई में अन्य सामानों के साथ एक तिजोरी में रखा जा रहा था.
पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति ने बताया कि कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद आरोपी ने अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर छुट्टी ली और अगस्त में असम लौट आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)