Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DIGIPUB ने न्यूजक्लिक - न्यूजलॉन्ड्री के कार्यालयों पर IT छापे की निंदा की

DIGIPUB ने न्यूजक्लिक - न्यूजलॉन्ड्री के कार्यालयों पर IT छापे की निंदा की

डिजीपब ने कहा, आयकर अधिकारियों द्वारा दो प्रकाशनों के संपादकों को किए गए उत्पीड़न से हैरान है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर IT विभाग की छापेमारी</p></div>
i

न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री के दफ्तर पर IT विभाग की छापेमारी

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

डिजीपब (DIGIPUB) न्यूज इंडिया फाउंडेशन ने 11 सितंबर को न्यूज-मीडिया संगठनों न्यूजक्लिक (NewsClick) और न्यूजलॉन्ड्री(Newslaundry) के कार्यालयों पर आई-टी छापे की निंदा की और कहा कि वे 'स्वतंत्र समाचार वेबसाइटों के खिलाफ धमकी का एक निरंतर पैटर्न देखते हैं.

शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने इन दोनों समाचार-मीडिया संगठनों के कार्यालयों में छापेमारी की.

डिजीपब ने अपने बयान में कहा, आयकर अधिकारियों द्वारा दो प्रकाशनों के संपादकों को किए गए उत्पीड़न से हैरान है. तलाशी के दौरान फोन और लैपटॉप जब्त किए गए थे और डेटा का क्लोन बनाया गया था. यह गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन करता है. यह पत्रकारिता के स्रोतों से भी समझौता करता है.अधिकारियों के लिए यह स्पष्ट करना अनिवार्य है कि इन संगठनों को बार-बार छापे और तलाशी क्यों दी गई.

बयान में आगे कहा गया है,

"न्यूजक्लिक और न्यूजलॉन्ड्री ने हमेशा सत्ता से सच बोला है, अक्सर ऐसे काम प्रकाशित करते हैं जो सरकार की आलोचना करते हैं. लोकतंत्र में, पत्रकारों को राज्य की संस्थाओं के लिए प्रहरी की भूमिका निभाने की भूमिका दी गई है." "डराने और दंडात्मक कार्रवाई के डर के बिना" इन्हें कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने कहा कि वे अलग-अलग "सर्वेक्षण अभियान" कर रहे थे, न कि "छापे"

एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा न्यूजलॉन्ड्री और न्यूजक्लिक दोनों के मामले में सर्वेक्षण किया गया है. विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के आरोप में दिल्ली में उनके परिसरों का सर्वेक्षण किया.

एक दिन बाद, इस मामले पर अपने आधिकारिक बयान में, न्यूजलॉन्ड्री के सीईओ और सह-संस्थापक, अभिनंदन सेखरी ने कहा, "मुझे बताया गया कि मैं वकील से बात नहीं कर सकता और मुझे अपना फोन सौंपना होगा ... मुझे बताया गया कि कानून के लिए मुझे कानूनी सलाह के बिना पालन करने की आवश्यकता है."

सेखरी ने यह भी कहा कि आयकर विभाग, जिसने दोपहर लगभग 12:15 बजे उनके कार्यालयों पर छापा मारा, ने उनके निजी मोबाइल फोन सहित परिसर में सभी कंप्यूटर उपकरणों को देखा और इन उपकरणों से डेटा डाउनलोड किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT