Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनावी मौसम में कुकुरमुत्ते की तरह उगे सोशल मीडिया ट्रोल, जंग शुरू

चुनावी मौसम में कुकुरमुत्ते की तरह उगे सोशल मीडिया ट्रोल, जंग शुरू

विरोधी दलों की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है कैंपेन

द क्विंट
भारत
Updated:
विरोधी दलों की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है कैंपेन
i
विरोधी दलों की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है कैंपेन
(फोटोः giphy.com)

advertisement

आजकल चुनाव जीतने के लिए नेताओं के जोश और कार्यकर्ताओं के उत्साह से ज्यादा जरूरी है सोशल मीडिया का शोर. तो भला गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव इस फॉर्मूले से अलग कैसे रहते. चुनावों की उलटी गिनती के बीच सोशल मीडिया सेल एक्टिव हो चुके हैं और छिड़ चुका है 'डिजिटल वॉर'.

मॉर्फ्ड पिक्चर के सहारे छवि बिगाड़ने की कोशिश

ट्विविटर, फेसबुक और व्हाट्स-एप के इस जमाने में विरोधियों की छवि बिगाड़ने का आसान तरीका है मॉर्फ्ड पिक्चर. उदाहरण के लिए नीचे दी गई तस्वीरें देखिए. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रहीं हैं.

पहली तस्वीर में सोफे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह बैठे दिख रहे हैं. तस्वीर में एक पुलिस अफसर राजनाथ सिंह के पैर पकड़े हुए है. दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह के कदमों में बैठे अफसर गुजरात के डीजीपी हैं.

अब दूसरी तस्वीर देखिए. दरअसल, यह तस्वीर साल 2011 में आई एक फिल्म का एक सीन है. फिल्म का नाम था 'क्या यही सच है'. तो अब आप समझ गये ना कि क्या सच है.

साल 2011 में आई फिल्म ‘क्या यही सच है’ का एक सीन(Photo Courtesy: Twitter)

नीचे दिया गया एक और ट्वीट देखिए. इस ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर शेयर की गई है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने अपने डॉगी पिडी के हवाले से एक चुटीला ट्वीट किया था जो खासा चर्चा में रहा. इस फोटो में राहुल को उसी ट्वीट के लिए निशाना बनाया गया है.

इसी तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर विरोधी नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सर्वे भी बदल देते हैं सोशल मीडिया के ‘उस्ताद’

सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने वाले ये ‘उस्ताद’ सच को झूठ और झूठ को सच बनाने में ऐसी कलाकारियां करते हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. नीचे दिए गए कुछ ट्वीट्स देखिए.

पहले ट्वीट में एक टीवी चैनल का सर्वे है. तस्वीर में गुजरात के ओपिनियन पोल का नतीजा दिख रहा है- आम आदमी पार्टी को 182 सीट जबकि बीजेपी, कांग्रेस को जीरो.

इसी तरह सर्वे का नतीजा दिखाती एक और तस्वीर में बताया गया कि बीजेपी को गुजरात में 26-32 सीटें मिलने जा रही हैं, जबकि कांग्रेस 144-152 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा. ‘मोदी लहर पर ब्रेक’ लगने का दावा करने वाली ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. आलम ये कि चैनल को खुद इस तस्वीर के झूठा होने का एलान करना पड़ा.

फर्जी सर्वे दिखाने के लिए जिस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई, वो दरअसल एबीपी न्यूज चैनल की थी. इस तस्वीर में फोटोशॉप के जरिये आंकड़े बदलकर पब्लिक को बरगलाने की कोशिश की गई.

आखिर क्यों छिड़ा हुआ डिजिटल वॉर?

इन फर्जी तस्वीरों और मनगढ़ंत आंकड़ों को देखकर एक सवाल उठता है कि आखिर इस सब के पीछे कौन है? सोशल मीडिया पर छिड़ी डिजिटल वॉर में दो तरह के लड़ाके हैं. पहले वे जिनका राजनीतिक पार्टियों से सीधा संबंध है और दूसरे वे जो किसी पार्टी में विशेष आस्था रखते हैं और निजी दिलचस्पी के लिए सब करते हैं. मकसद ये कि सोशल मीडिया के सहारे विरोधियों की छवि खराब की जाए ताकि मॉर्फ्ड तस्वीरों के जरिए पब्लिक का मूड डायवर्ट किया जा सके.

तो अगली बार अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कोई तस्वीर देखें तो ‘Webकूफ’ बनने की बजाए अपना दिमाग दौड़ाएं और शेयर करने से पहले दस बार सोचें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Nov 2017,04:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT