Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यायिक हिरासत में भेजे गए साउथ के एक्टर दिलीप, किडनैपिंग का आरोप

न्यायिक हिरासत में भेजे गए साउथ के एक्टर दिलीप, किडनैपिंग का आरोप

अदालत जाते हुए सुनी ने मीडिया से कहा कि अपहरण की साजिश में शामिल ‘बड़ी मछलियों’ के नामों का जल्द ही खुलासा होगा

द क्विंट
भारत
Published:


मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप को मंगलवार को अंगमाली की एक अदालत ने अगवा करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
i
मशहूर मलयालम एक्टर दिलीप को मंगलवार को अंगमाली की एक अदालत ने अगवा करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
( फोटो:Twitter )

advertisement

दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस को किडनैप करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक्टर दिलीप को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दिलीप को कड़ी पुलिस सुरक्षा में मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट के घर पर लाया गया. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाद में दिलीप को आलुवा स्थित जेल भेज दिया गया जोकि उनका होमटाउन भी है.

मजिस्ट्रेट के आवास के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए और उन्होंने एक्टर के खिलाफ नारे लगाए. आलुवा जेल के बाहर भी ऐसे ही स्तिथि देखने को मिली. दिलीप की तरफ से पेश हुए जाने माने वकील के. रामकुमार ने कहा कि

दिलीप पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) के तहत आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अदालत में जमानत की अर्जी दायर की गई है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

रामकुमार ने आरोप लगाया कि इस मामले में ''फंसाए'' जाने के बाद दिलीप को गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोई विशेष सुविधाएं नहीं मिलेंगी

पुलिस ने कहा कि दिलीप को जेल में किसी तरह की विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मजिस्ट्रेट से कोई निर्देश नहीं मिला है.केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने कहा है कि दिलीप को जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

48 साल के दिलीप पर एक एक्ट्रेस के अपहरण और उस पर हमला करने की साजिश रचने का आरोप है. इस घटना ने राज्य के लोगों को सकते में डाल दिया था.

पुलिस ने दिलीप समेत इंडस्टरी के लोगों को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के लिए कथित तौर पर कारागार से फोन करने के मामले में मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी से पूछताछ की थी.पुलिस को कक्कानाड की एक मजिस्ट्रेट अदालत से पांच जुलाई को सुनी की पांच दिन की हिरासत मिली थी. दिलीप ने पुलिस से खुद को सुनी का दोस्त बताने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत पर दिलीप का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दूसरी बार सुनी को गिरफ्तार किया.

जेल से अदालत ले जाते हुए सुनी ने मीडिया से कहा था कि एक्ट्रेस के अपहरण की साजिश में शामिल ‘‘बड़ी मछलियों” के नामों का जल्द ही खुलासा होगा.

पुलिस ने सुनी के खुलासे पर 29 जून को दिलीप और उसके डायरेक्टर दोस्त नादिरशाह से करीब 13 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस ने दिलीप के होटलों और थिएटरों को सुरक्षा मुहैया कराई है.

भाजपा, कांग्रेस और माकपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा संगठनों ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद कल राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिलीप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए.

कई स्थानों पर फूंके गए दिलीप के पुतले

तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करने वाले एक्ट्रेस का आरोपियों ने 17 फरवरी को अपहरण कर लिया था और कथित तौर पर दो घंटे तक कार के भीतर उसके साथ मारपीट की थी और बाद में वे कोच्चि में एक व्यस्त इलाके में फरार हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT