Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीरियल में दिखेगी रामकृष्ण यादव के स्वामी रामदेव बनने की कहानी

सीरियल में दिखेगी रामकृष्ण यादव के स्वामी रामदेव बनने की कहानी

योग गुरु रामदेव ने बताया- सीरियल में दिखेगी, रामकृष्ण यादव से स्वामी रामदेव बनने तक की पूरी कहानी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘स्वामी रामदेवः एक संघर्ष’ सीरियल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते स्वामी रामदेव
i
‘स्वामी रामदेवः एक संघर्ष’ सीरियल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते स्वामी रामदेव
(फोटोः @ramdev)

advertisement

योग, आयुर्वेद और स्वदेशी को एक ब्रांड के तौर पर स्थापित करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के जीवन की कहानी अब परदे पर दिखेगी. जीत डिस्कवरी चैनल पर शुरू होने जा रहे टीवी सीरियल 'स्वामी रामदेवः एक संघर्ष' के प्रमोशन के मौके पर रामदेव ने अपने जीवन के बारे में बताया. रामदेव ने कहा कि इस सीरियल में उनके रामकृष्ण यादव से स्वामी रामदेव बनने तक की पूरी कहानी दिखाई जाएगी.

सीरियल के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि उनकी सफलता के बारे में तो खूब बातें होती है, लेकिन उनके संघर्षों के बारे में कभी बात नहीं होती. रामदेव ने कहा कि डिस्कवरी जीत पर प्रसारित होने वाले सीरियल में उनके संघर्ष की कहानी दिखेगी. रामदेव ने कहा कि इस सीरियल में ग्लैमराइज्ड कुछ भी नहीं दिखेगा, जिन संघर्षों से गुजरा हूं, वही दिखेगा.

रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहाः

  • मेरा जीवन संघर्षों, चुनौतियों और अभावों के अंधेरों से भरा रहा.
  • समाजिक, आर्थिक, धार्मिक और राजनीतिक सामंतवाद के अहंकार और तिरस्कार के बीच कब जिंदगी के 50 साल बीत गए पता ही नहीं चला
  • जीवन के करीब 50 सालों में मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी
  • सात बार मैंने मौत को करीब से देखा
  • दो-तीन महीने की उम्र में मुझे पैरालाइसिस हुआ
  • 25 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरा, सिर में 7 टांके लगे
  • मां के साथ परिवार के लोग बहुत क्रूरता करते थे
  • हरिद्वार में आने के बाद भी मेरे खिलाफ षडयंत्र हुए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी पर स्वदेशी की जीत

स्वामी रामदेव से जब यह सवाल किया गया कि वह स्वदेशी को प्रमोट करते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी पर विदेशी चैनल सीरियल क्यों बना रहा है. इसपर रामदेव ने कहा कि यही स्वदेशी की विदेशी पर जीत है कि विदेशी चैनल भी मुझ पर सीरियल बना रहे हैं.

रामदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि "स्वामी रामदेव: एक संघर्ष" डिस्कवरी जीत चैनल पर 12फरवरी से रात 8.30बजे आएगा, इस सीरियल का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार होगा.

नमन जैन ने निभाया रामदेव के बचपन का किरदार

योग गुरु बाबा रामदेव की जिंदगी पर बन रहे टीवी सीरियल 'स्वामी रामदेव : एक संघर्ष' में बाबा रामदेव के बचपन का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल कलाकार नमन जैन निभा रहे हैं. सीरियल के प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान नमन जैन भी मौजूद रहे.

नमन ने कहा, ‘मैं 'स्वामी रामदेव : एक संघर्ष' का हिस्सा बनकर खुश हूं. स्वामी रामदेव के बचपन का किरदार निभाने के कारण मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह एक चुनौतीपूर्ण किरदार है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.’

अजय देवगन फिल्म्स और वाटरगेट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित 'स्वामी रामदेव : एक संघर्ष' में बाबा रामदेव के जीवन के सफर को दिखाया गया है कि उन्होंने कैसे गुमनामी से जाने माने योग गुरु, उद्योगपति और राष्ट्र के आदर्श बनने तक का सफर तय किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2018,11:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT