Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘यह उत्पीड़न है’, टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

‘यह उत्पीड़न है’, टूलकिट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

मीना हैरिस, पी चिदंबरम और शशि थरूर समेत कई जाने-माने चेहरों ने दी प्रतिक्रिया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिशा रवि की गिरफ्तारी पर पी चिदंबरम समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
i
दिशा रवि की गिरफ्तारी पर पी चिदंबरम समेत कई नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

किसान आंदोलन से जुड़ी एक 'टूलकिट' के मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद कई नेताओं और बाकी हस्तियों ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिशा रवि को टूलकिट का प्रसार करने के आरोप में शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को दिशा को पांच दिनों के लिए स्पेशल सेल की हिरासत में भेज दिया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दिशा की गिरफ्तारी के मामले पर ट्वीट कर कहा, ''पूरी तरह भयानक! यह अनुचित उत्पीड़न और धमकी है. मैं दिशा रवि के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता हूं.''

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, "डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.''

वकील और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने कहा है, ''भारतीय अधिकारियों ने एक अन्य युवा महिला कार्यकर्ता, 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर एक टूलकिट पोस्ट की थी कि कैसे किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करें. घटनाओं के अनुक्रम के बारे में इस थ्रेड को पढ़ें और पूछें कि एक्टिविस्ट्स को सरकार की ओर से टारगेट और चुप क्यों किया जा रहा है.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, ''अगर माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीय छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है. मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है, ''एक 'खतरनाक’ टूलकिट शेयर करने के लिए 21 साल की (दिशा पर) कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी के अनुसार हमारा देश इतना कमजोर है कि एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती की ओर से शेयर किया गया किसान आंदोलन से सबंधित लिखित दस्तावेज उसके बिखराव को को जन्म देगा. बीजेपी, देश इस टूलकिट से ज्यादा मजबूत है.''

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा, ''एक्टिविस्ट जेल में हैं, जबकि टेररिस्ट जमानत पर हैं. हमारे अधिकारी पुलवामा हमले की सालगिरह को कैसे मनाएंगे?"

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा है, ‘’मोदी शासन को लगता है कि सेडिशन के तहत किसानों की ग्रैंड डॉटर को गिरफ्तार करके, वो किसानों के संघर्ष को कमजोर कर सकती है. वास्तव में, यह देश के युवाओं को एकजुट करेगा और लोकतंत्र के लिए संघर्ष को मजबूत करेगा.’’

द वायर के मुताबिक, कोर्ट की कार्यवाही पर नजर रखने वाली वकील रेबेका जॉन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ''पटियाल हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के व्यवहार से काफी निराश हूं, जिन्होंने एक युवा महिला को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, बिना यह सुनिश्चित किए कि कोई वकील उसका प्रतिनिधित्व कर रहा है या नहीं.''

एक्टर सिद्धार्थ ने लिखा है, ''बिना किसी शर्त, दिशा रवि के समर्थन में खड़ा हूं. मुझे खेद है कि बहन आपके साथ ये हुआ. हम सब आपके साथ हैं. मजबूत रहो. यह अन्याय भी बीत जाएगा.''

इस बीच बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने टूलकिट मामले पर कहा है, ''ये सब Tool एक ही Kit के चट्टे बट्टे हैं!''

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ‘‘भारत सरकार के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक युद्ध’’ छेड़ने के आरोप में ‘टूलकिट’ के निर्माताओं के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Feb 2021,09:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT