advertisement
गुरूग्राम के सेक्टर 47 (Gurgaons Sector 47) में कुछ लोगों ने खुले में नमाज अदा करने को लेकर आपत्ति जताई है. यह लगातार चौथा सप्ताह था जब खुले में नमाज को लेकर सवाल खड़े किए गए. क्योंकि पुलिस ने प्रार्थना स्थल को उसके मूल स्थान से 100 मीटर दूर शिफ्ट कर दिया था.
भारी पुलिस बल की उपस्थिति के बीच कम से कम लोगों ने तख्तियां लिए हुए, नारे लगाए और नमाज स्थल की ओर मार्च करने की कोशिश की. पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें रोक लिया.
इससे पहले पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को टकराव से बचने के लिए सुभाष चौक की ओर से नमाज स्थल पर पहुंचने के लिए कहा था.सदर एसीपी अमन यादव ने कहा,
सेक्टर 47 साइट उन 37 नामित स्थलों की सूची में शामिल है, जहां खुले में नमाज अदा की जा सकती है, जिसे 2018 में कई व्यवधानों के बाद दो समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ परामर्श के बाद प्रशासन द्वारा 'अनुमति' दी थी. निवासियों ने दावा किया है कि नमाज अदा करने की अनुमति स्थायी नहीं थी बल्कि केवल एक दिन के लिए अनुमित दी गई थी.
तीन साल से नमाज स्थल पर आ रहे तौफीक ने कहा,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)