Home News India अयोध्या पहुंचे ‘राम’, योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
अयोध्या पहुंचे ‘राम’, योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत
18 अक्टूबर की शाम दीपोत्सव के साथ रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
i
योगी आदित्यनाथ ने किया ‘राम-सीता’ का स्वागत
(फोटो: ANI)
✕
advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में ‘दिव्य दीपावली’ मना रही है. छोटी दिवाली पर बेहद भव्य आयोजन हो रहा है. ‘राम-सीता’ के रूप हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे. दोनों का स्वागत, खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती उतारकर किया. पौने दो लाख दीयों से सरयू तट को जगमग करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. दीपोत्सव के साथ भव्य रामलीला और कई दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अयोध्या में दिवाली के रंग हर तरफ बिखरे दिखाई देते हैं.
अयोध्या में झांकियों की तैयारी की जा रही है(फोटो: विक्रांत दूबे)
शहर में जगह-जगह इस तरह के द्वार बनाए गए हैं (फोटो: विक्रांत दूबे)
इस तरह सजाया गया है सरयू नदी के तट को(फोटो: विक्रांत दूबे)
अयोध्या में रोशनी से जगमग सरयू नदी का तट (फोटो: विक्रांत दूबे)
लेजर शो के जरिए सरयू नदी और घाट पर दिखाई जाएगी राम की कथा (फोटो: विक्रांत दूबे)
नदी तट पर जलाए जाएंगे 1.71 लाख दीये (फोटो: विक्रांत दूबे)
दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाने की है तैयारी(फोटो: विक्रांत दूबे)
अयोध्या में ‘दिव्य दिवाली’ की धूम समारोह में बनावटी मोर भी बना आकर्षण का केंद्र इस तरह सजाया जा रहा है सरयू नदी के तट को अयोध्या में रोशनी से जगमग सरयू नदी का तट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
समारोह का मुख्य आकर्षण शानदार लाइटिंग (फोटो: विक्रांत दूबे)
अयोध्या में ‘दिव्य दिवाली’ की पूरी तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप(फोटो: विक्रांत दूबे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)