10 फोटो में देखिए देशभर में दिवाली के रंग

दिवाली से पहले कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बाजारों में खूब धूमधाम है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रयागराज में “हनुमान जयंती” के अवसर पर हनुमान के अवतार में एक भक्त
i
प्रयागराज में “हनुमान जयंती” के अवसर पर हनुमान के अवतार में एक भक्त
(फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में 27 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. देश में दीपावली को लेकर उत्साह और रौनक है. इसका नजारा देश के अलग-अलग हिस्सों में दिख रहा है. बाजार लोगों से भरे हुए हैं. लोग जमकर खरीरदारी कर रहे हैं. घरों और दुकानों को खूब सजाया गया है.

तस्वीरों में देखिए देशभर में दिवाली की स्पेशल धूम

कोलकाता में काली पूजा की तैयारी, एक दिन पहले देवी काली की मूर्ति पूजा स्थल पर ले जाते भक्त(फोटो: PTI)
इलाहाबाद में दिवाली से पहले पटाखों की खरीददारी करके घर लौटना परिवार(फोटो: PTI)
प्रयागराज में “हनुमान जयंती” के अवसर पर हनुमान के अवतार में एक भक्त(फोटो: PTI)
मुंबई में बारिश से बचने के लिए प्लास्टिक शीट से ढक ली दुकान(फोटो: PTI)
दिवाली से पहले मुंबई में बारिश, दुकानदारों और ग्राहकों ने प्लास्टिक से ढककर बचाया सामान(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आगरा में दिवाली पर गेंदे के फूलों और मालाओं की बिक्री जोरो पर हो रही है(फोटो: PTI)
अयोध्या में दीपोत्सव से पहले अयोध्या का दृश्य(फोटो: PTI)
धनतेरस के मौके पर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लग गया भयंकर जाम(फोटो: PTI)
श्रीनगर में भी लोग जमकर खरीद रहे हैं पटाखे(फोटो: PTI)
दिवाली से पहले रंगीन चावल, सूखे आटे, रंगीन रेत और फूलों की पंखुड़ियों से रंगोली बनाती महिलाएं(फोटो: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT