Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेरा भक्त के DNA में क्या है? डेरों के लिए दीवानगी की 5 वजह ये हैं

डेरा भक्त के DNA में क्या है? डेरों के लिए दीवानगी की 5 वजह ये हैं

पंजाब और हरियाणा क्यों और कैसे बन गए ‘डेरालैंड’

प्रबुद्ध जैन
भारत
Published:
पंजाब-हरियाणा क्यों और कैसे बन गया ‘डेरालैंड’?
i
पंजाब-हरियाणा क्यों और कैसे बन गया ‘डेरालैंड’?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

डेरा सच्चा सौदा की दुर्गति ने भानुमति का ऐसा पिटारा खोल के रख दिया है जिसमें से आध्यात्मिकता, धर्म और विवेक अपनी जान बचा कर भाग रहे हैं और कुछ बचा रह जा रहा है तो वो है-- डेरों की अंदरूनी दुनिया के खौफ जगाते सच, धर्मांधता और एक बार फिर व्यक्ति पूजा से चूर-चूर हुआ भरोसा!

ऐसा क्यों हुआ कि उन्मादी भीड़ एक बलात्कारी को बचाने के लिए गोली खाने को तैयार हो गई? ऐसा क्यों होता है कि लाखों-करोड़ों लोग एक ऐसी शख्सियत के 'गुलाम' बन जाते हैं, जो कम से कम धर्म की कसौटी पर तो कहीं नहीं ठहरता? और ऐसा भी क्यों होता है कि इस तरह की खबरें जब भी आती हैं तो भारत के नक्शे पर ज्यादातर जगह पंजाब और हरियाणा ही दिखाई देती है? क्विंट हिंदी ने डेरा प्रेमियों से लेकर डेरा चलाने वालों तक से बात करके इन तमाम सवालों के जवाब ढूंढ़ने की कोशिश की ताकि एक मुकम्मल तस्वीर निकल कर सामने आ सके.

हमें अपनी पड़ताल में 5 ऐसी अहम वजह मिलीं, जो आम अनुयायी को डेरों के कट्टर समर्थक में बदल देती हैं. इन वजहों में सियासी रसूख से लेकर जातीय भेदभाव तक सब शामिल है...पहले कहानी असरदार डेरों की और फिर पड़ताल इन वजहों की.

पंजाब हो या हरियाणा, आपको कदम-कदम पर डेरों के निशान मिल जाएंगे. इन डेरों की संख्या आपको चौंकाएगी. कुछ जानकार इस आंकड़े को 7 हजार के पार बताते हैं. अगर इस संख्या में आप पूरे उत्तर भारत में फैले तमाम छोटे-बड़े आश्रम जोड़ लें तो ये तादाद ढाई लाख के आसपास ठहरती है. लेकिन, फिलहाल हमारा फोकस पंजाब और हरियाणा की धरती है.

चंडीगढ़ से आगे निकलते ही हाइवे के किनारे ऐसे डेरों का सिलसिला शुरू हो जाता है. सबसे पहले समझते हैं कि इस क्षेत्र में कौन से डेरे प्रमुख हैं और उनके बनने की कहानी क्या है?

राम रहीम के फिल्म अवतार से अनुयायियों को नहीं ऐतराज(फोटो: MSG फिल्म पोस्टर)

डेरा सच्चा सौदा

सबसे पहले बात उसी डेरे से शुरू की जाए जो फिलहाल चर्चा के केंद्र में है. 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की. 1960 में इसे संभाला शाह सतनाम महाराज ने और 1990 में गद्दी पर बैठा राम रहीम. सिरसा में बसे मुख्य डेरे के अलावा अकेले इसी शहर के आसपास सच्चा सौदा के 10 से 12 डेरे हैं. कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, जींद, करनाल जैसे शहरों में डेरा का खासा असर माना जाता है. हरियाणा के अलावा पंजाब के मालवा क्षेत्र में भी डेरा सक्रिय है. इसमें मोगा, बठिंडा, पटियाला और लुधियाना जैसे शहर शामिल हैं.

बीते कुछ सालों में डेरा के समर्थकों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है. साथ ही इजाफा दिखा है डेरा की सियासी करवटों में. कभी कांग्रेस के साथ तो कभी बीजेपी के साथ गलबहियों का दौर लंबा चला.

डेरा प्रमुख राम रहीम, देश के उन चुनिंदा धार्मिक नेताओं में होगा, जो कम से कम धर्मगुरू तो कहीं से नहीं लगता. रंगीन कपड़े, रंगीन मिजाज, रंगीन जिंदगी और रंगीन दुनिया. जिसमें सिनेमा, संगीत, स्पोर्ट्स, चकाचौंध सबके लिए जगह है. लेकिन, इस सबसे डेरा प्रेमियों को फर्क क्यों नहीं पड़ता? उन्हें कोई ऐतराज क्यों नहीं? इसकी पड़ताल आगे करेंगे.

डेरे के सिख अनुयायी भी खुद को कहने लगे हैं ‘रविदासिया’(फोटो: डेरा सच्चखंड बल्लन)

डेरा सचखंड बल्लन

जालंधर के गांव बल्लन के पास बसा है डेरा सचखंड बल्लन. इसे डेरा रविदासिया दा नाम से भी जाना जाता है. 15वीं सदी में हुए संत रविदास, भक्ति आंदोलन के अगुवाओं में से एक माने जाते हैं. छुआछूत के खिलाफ, अपनी रचनाओं से अलख जगाने वाले भी. उन्हीं के जीवन-दर्शन को आगे बढ़ाने का दावा करता है ये डेरा. जहां भेदभाव भुलाकर साथ आने की बात कही जाती है. डेरे के सिख अनुयायी भी अब खुद को ‘रविदासिया’ कहलाना पसंद करते हैं, इस बिनाह पर कि उनका तो धर्म ही अलग है. हालांकि, डेरे पर दाग भी है. बल्लन 2009 में चर्चा में आया जब डेरा के संत रामानंद को ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में 6 लोगों ने हमला कर मार दिया था. वहीं गुरु संत निरंजन दास हमले में घायल हो गए. इसके ठीक बाद पंजाब में आगजनी की दसियों घटनाएं हुईं. जिसमें कुछ लोगों की जान भी गई.

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का एक कार्यक्रम(फोटो: DJJS)

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान

हालांकि, दिव्य ज्योति के प्रवक्ता इसके लिए डेरा शब्द इस्तेमाल करने से इनकार करते हैं. उनके मुताबिक ये संस्थान एक आश्रम की तरह चलता है. लेकिन, इसकी कहानी भी खासी दिलचस्प है. संस्थान की वेबसाइट के मुताबिक 1983 में जब पंजाब आतंकवाद से जूझ रहा था, आशुतोष महाराज ने संस्थान की नींव रखी और ब्रह्मज्ञान के जरिए लोगों को जागृत किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशुतोष महाराज का असली नाम महेश कुमार झा है और वो बिहार से पंजाब आकर बसे. बीते करीब साढ़े तीन साल से आशुतोष महाराज का शव डीप फ्रीजर में रखा है जिसे भक्त गहरी समाधि मानते हैं. हालांकि, तमाम बहस के बाद कोर्ट ने उनके शव को इस तरह रखने की इजाजत देदी है. संस्थान दुनिया भर में अपने साढ़े चार करोड़ अनुयायी होने का दावा करता है.

250 एकड़ से ज्यादा में फैला है राधास्वामी सत्संग ब्यास(फोटो: Twitter)

राधास्वामी सत्संग ब्यास

एक ऐसे वक्त में जब 'डेरा' शब्द का जिक्र होते ही दिमाग में हिंसा और गंदगी की तस्वीर उभरे, कुछ लोग कह सकते हैं कि पंजाब में ब्यास नदी के किनारे, राधास्वामी सत्संग कोई डेरा नहीं. लेकिन सच्चाई ये नहीं है. इस क्षेत्र में शायद सबसे ज्यादा असर रखने वाला कोई है तो वो राधास्वामी ब्यास ही है. 2015 में जब फिल्म स्टार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की खबर आई तो पता लगा कि दोनों परिवारों का मिलना राधास्वामी ब्यास के जरिए ही संभव हो पाया. चलिए, इसके मायने समझते हैं. पंजाब-हरियाणा के ज्यादातर डेरों के उलट राधास्वामी ब्यास के अनुयायी, बड़े लोग हैं. बड़े यानी रईस, इज्जतदार, रसूख वाले, पढ़े लिखे. और सबसे बड़ी बात, ऊंची जातियों वाले.

राधास्वामी ब्यास की स्थापना 1891 में हुई. अमृतसर से करीब 45 किलोमीटर दूर ब्यास नदी के किनारे बसी इस जगह को डेरा बाबा जयमाल सिंह नाम से भी जाना जाता है क्योंकि बाबा जयमल सिंह ने ही इसकी स्थापना की थी. पंजाब के दोआबा और माझा क्षेत्र में इसका खासा असर है. बचा मालवा का इलाका तो वहां की कहानी आगे. उत्तर भारत के तमाम शहरों में इस मत के पास जमीनों का अच्छा खासा बैंक है. अभी के सत्संग प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लन, सनावर के नामी लॉरेंस स्कूल से पढ़े हैं.

ये डेरा अब तक विवादों से दूर रहने में कामयाब रहा है. इसकी एक वजह सियासत से एक नपी तुली दूरी बनाकर रखना भी हो सकता है. 2016 में राहुल गांधी ने ब्यास में एक रात बिताई. इसे पंजाब चुनाव से जोड़कर भी देखा गया. लेकिन, स्थानीय जानकारों के मुताबिक राधास्वामी ब्यास से नेताओं को अक्सर खाली हाथ ही लौटना पड़ा है. राजनीति से दूरी बनाकर रखने का फायदा ये भी हुआ कि किसी पार्टी विशेष ने, ब्यास पर कभी कोई आरोप नहीं लगाया.

वेबसाइट के मुताबिक, एक गुरु के निर्देश में, कोई व्यक्ति ध्यान के जरिए खुद के भीतर ईश्वर को महसूस कर सकता है. वेबसाइट में ये भी लिखा है कि ब्यास के अनयुायी 90 देशों में फैले हैं और शाकाहार को अपनाते हैं.

समर्थकों के बीच दूरियां मिटाकर उन्हें अपना बनाते हैं डेरे(फोटो: सच्ची शिक्षा)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डेरों के पीछे 'दीवानगी' की 5 अहम वजह

वजह #1

डेरों के पीछे खड़े होने की सबसे बड़ी वजह छिपी है समाज के भीतर गहरे तक समाए भेदभाव में. जाति इसमें अहम है. पंजाब-हरियाणा के तमाम गुरुद्वारों में मजहबी सिखों या दलितों को वो इज्जत नहीं दी जाती. धार्मिक स्थानों पर जातिसूचक शब्दों के जरिए उन्हें अलग होने का एहसास कराए जाने की भी खूब खबरें सामने आती हैं. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में फैले डेरे, दलितों के लिए आत्मसम्मान बचाए रखने और इज्जत से जीने का जरिया बन जाते हैं. फिर चाहे वो सिख समाज में निचले पायदान पर खड़े लोग हों या हिंदुओं में. डेरे में आने पर सब एक हो जाते हैं. क्विंट हिंदी ने सिरसा से कुछ दूर जलालाबाद में ऐसे ही एक डेरा सच्चा सौदा 'प्रेमी' से बात की. उनके मुताबिक,

मैं 17 साल से डेरा से जुड़ा हूं. डेरा में जिस तरह समाजसेवा, नशा मुक्ति की बात की जाती है, उससे हमें अच्छा लगता है. इसके अलावा हर डेरा प्रेमी अपने नाम के आगे जाति बताता कोई शब्द लगाने की बजाए ‘इंसां’ लगाता है. ताकि माहौल बराबरी का रहे. राम रहीम फिल्मों में काम करें, गाने गाएं, हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. इसके उलट, इस छवि से कई युवा लोग डेरे से जुड़ रहे हैं.
डेरा सच्चा सौदा प्रेमी, जलालाबाद
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के आशुतोष महाराज हैं साढ़े तीन साल से डीप फ्रीजर में (फोटो: DJJS)

वजह #2

डेरा के भीतर जो समर्थक एक-दूसरे से जुड़ते हैं, वो खुद में एक समाज बन जाते हैं. जिसमें जाति, धर्म, पंथ गैरजरूरी हो जाता है. इसका फायदा ये होता है कि मुसीबत का वक्त हो या शादी-ब्याह जैसी खुशी का समय, डेरा के समर्थक आपस में एक-दूसरे की जमकर मदद करते हैं. एक ऐसा समाज जो हर कदम पर जातीय भेदभाव के जंजाल में फंसकर छटपटाता हो, उसमें एक-दूसरे का ये संबल इन डेरा अनुयायियों की बड़ी ताकत बन जाता है. एक असरदार डेरे के मैनेजमेंट से जुड़े शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डेरे के लोग, कमजोर तबकों की आर्थिक तौर पर भी मदद करते हैं. मदद नकदी के रूप में की जाती है. लोगों से सिर्फ मूलधन चेक के जरिए लौटाने को बोला जाता है. वो भी आराम से, सुविधानुसार. इसके दो फायदे होते हैं. पूरा परिवार डेरे का भक्त बन जाता है और डेरे का काला धन सफेद में बदल जाता है.

वजह #3

कुछ जानकारों के मुताबिक, एक वजह सिख और हिंदू धर्म पद्धतियों का टकराव भी है. आतंकवाद के दौर में आर्य समाजियों के खिलाफ कुछ कट्टरपंथी सिख खुलकर खड़े हुए. बड़े स्तर पर कत्ले-आम भी हुआ. कुछ मायनों में वो दूरी बरकरार रही. इन डेरों के भीतर सिख और हिंदू धर्म पद्धतियों को इस तरह एक बनाकर पेश किया जाता है कि दोनों के ही मानने वालों को यहां आना अच्छा लगता है.

डेरा ब्यास में हेल्थ चेकअप कैंप(फोटो: राधास्वामी सत्संग)

वजह #4

डेरों के बढ़ते राजनीतिक वर्चस्व ने भी बीते कुछ वक्त में लोगों को इनसे जोड़ा है. जब आम लोग बड़े-बड़े नेताओं, मंत्रियों को अपने बाबा के सामने सिर झुकाए देखते हैं तो उनके मन में श्रद्धा कई गुना बढ़ जाती है, साथ ही डेरा से लगाव भी.

वजह #5

डेरों पर तमाम आरोप लगते हैं. कई डेरा प्रमुख जेल तक जा चुके हैं. लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जो बड़ी संख्या में लोगों को डेरों से जोड़े रखते हैं. फिर चाहे वो बड़े पैमाने पर नशामुक्ति अभियान हों या रक्तदान शिविर. इसके अलावा इन डेरों में अस्पताल, लंगर और धर्मशालाओं जैसी सुविधाएं भी मौजूद रहती हैं. डेरा अनुयायियों को लगभग मुफ्त में या बहुत कम पैसा खर्च कर ये सारी सुविधाएं मिलती हैं.

डेरा सच्चा सौदा का राम रहीम 20 साल के लिए सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. लेकिन क्या पंजाब और हरियाणा की धरती पर डेरे खत्म हो जाएंगे. यकीनन नहीं. या तब तक तो नहीं जब तक समाज नहीं बदलता और जातीय भेदभाव की कड़ी को तोड़ता नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT