Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैंक अगर आपसे आधार नंबर मांगता है तो देना जरूरी है क्या?

बैंक अगर आपसे आधार नंबर मांगता है तो देना जरूरी है क्या?

बैंको में आधार देना अनिवार्य नहीं?

द क्विंट
भारत
Published:


(फोटो: iStock/Altered by The Quint)
i
(फोटो: iStock/Altered by The Quint)
null

advertisement

टैक्स रिटर्न भरने के लिए अब आधार नंबर देना जरूरी हो गया है. लेकिन सिर्फ टैक्स रिटर्न भरने के दौरान ही नहीं, देश के तमाम बैंक भी अपने ग्राहकों को खाते से आधार कार्ड नंबर जोड़ने की गुजारिश कर रहे हैं.

1.13 बिलियन भारतीयों के पास आज आधार कार्ड है. इसी साल के शुरुआत में टैक्स रिटर्न भरने के दौरान आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य किया गया है. मगर यह मामला अभी कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना आखिरी फैसला देगी. जबकि आरबीआई नियमों के अनुसार, केवाईसी के लिए छह दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज का देना अनिवार्य है, जिसमें आधार कार्ड भी एक है.

हालांकि कुछ बैंको ने आधार जरूरी कर दिया है. आईडीबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर कहा कि बैंक खातों से आधार जोड़ना अब अनिवार्य है.

आईडीबीआई बैंक की तरफ से एक ग्राहक को भेजी गयी ईमेल कॉपी -

(फोटो: BloomgergQuint)

ग्राहकों ने ट्विटर पर की शिकायत

कुछ ग्राहकों ने ट्विटर पर बैंक से अपनी शिकायत दर्ज की. उन्होंने बैंक से पूछा कि वो आधार कार्ड को कैसे अनिवार्य कर सकते हैं? इस पर बैंक की तरफ से जवाब आया कि बैंक खाते से आधार जोड़ना अनिवार्य नहीं है, बैंक ऐसा सिर्फ ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए कर रही है.

दूसरे बैंकों से भी पूछा गया, तो उन्होंने भी आधार कार्ड को खाते से जोड़ने के लिए अनिवार्य शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

क्या बैंको को आधार नंबर लेने की इजाजत है ?

हां, बैंकों को इजाजत है, लेकिन कुछ नियम है. आधार एक्ट 2016 कहता है कि प्राइवेट एजेंसी जैसे- बैंक केवाईसी के लिए ग्राहकों से आधार नंबर ले सकती है.

आधार एक्ट में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है, जो बैंको को ग्राहकों के लिए आधार अनिवार्य करने से रोकता है.

साल 2015 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि वेल्फेयर स्कीमों का फायदा लेने के लिए आधार को अनिवार्य नहीं किया जा सकता है.

हम इस बात को साफ करना चाहते हैं कि आधार कार्ड बनवाना पूरी तरह से स्व-इच्छा पर आधारित है. इसको अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता है जब तक कोर्ट इस मामले पर आखिरी फैसला नहीं सुना देती.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश

आधार एक्ट ने बैंकों को आधार कार्ड अनिवार्य करने के फैसले पर रोक नहीं लगाई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, केवाईसी के लिए निर्धारित छह दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज देना अनिवार्य है. यह छह दस्तावेज है- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और एनआरईजीए जॉब कार्ड.

ये भी पढ़ें- आधार नंबर अब गायों के लिए भी: मोदी सरकार ने की सिफारिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT