advertisement
पूरा देश कोरोना के कहर से परेशान हैं और मुसीबत के इस वक्त में देश के डॉक्टर और नर्स अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचा रहे हैं. लेकिन इन मेडिकल स्टाफ की जिंदगी भी खतरे हैं खतरा सिर्फ बीमारी से बचने का नहीं, बल्कि उन लोगों से है, जो इन लोगों का निशाना बना रहे हैं. आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि डॉक्टर्स के साथ बदलूकी की जा रही है, हालात ऐसे हो गए हैं कि खुद कुछ डॉक्टर आगे आकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि हम पर हमला ना किया जाए.
बता दें कि देश अलग-अलग शहरों से अक्सर ऐसी खबरें आ रही हैं जकि कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर ही लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. कई लोग उनपर हमला कर रहे हैं तो कई मकान मालिक उनको घर छोड़ने को कह रहा है. ये लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर अपने परिवार से दूर लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं, लेकिन लोग इन्हीं मेडिकल स्टाफ पर हमला कर रहे हैं.
दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रही एक महिला डॉक्टर पर सर्जिकल वॉर्ड में मरीजों ने हमला कर दिया.. एएनआई की खबर के मुताबिक जब एक मेल डॉक्टर उनके बचाव में आगे आए तो मरीजों ने उनके साथ भी हाथापाई की. डॉक्टर ड्यूटी रूम में जाकर छिप गए और सिक्योरिटी को बुलाया गया.
कुछ दिन पहले ही इंदौर में कोरोना की जांच के लिए गए मेडिकल स्टाफ पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की. लोगों ने हालात ऐसे कर दिए कि उन लोगों को वहां से जाना पड़ा.
दिल्ली में ही कुछ दिन पहले सब्जी खरीदने बाजार पहुंची दो महिला डॉक्टर पर कुछ लोगों ने ये बोलकर हमला कर दिया कि तुम लोग कोरोना फैला रही हो. दोनों डॉक्टर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से भागीं.
हालात ऐसे हो गए हैं कि खुद प्रधानमंत्री को आगे आकर बोलना पड़ा की मेडिकल स्टाफ पर आप लोग हमला ना करें, वो आपकी जिंदगी बचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इंदौर: जहां हुआ था ‘कोरोना योद्धाओं’ पर पथराव,वहीं गूंजीं तालियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)