advertisement
डॉक्टर होना आसान काम नहीं. ये हमेशा से सबसे मुश्किल कामों में से एक रहा है. सालों की मेहनत, काम का लंबा समय, और कम पैसा. लोगों की नजरों में शायद ये एक आरायदायक पेशा हो सकता है लेकिन एक डॉक्टर ही जान सकता है कि ये कितना मुश्किल है. ऐसे में डॉक्टरों के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा इस काम को और ज्यादा मुश्किल और डराने वाला बना रही है.
मरीजों और उनके परिजनों द्वारा डॉक्टरों पर हिंसा के किस्से लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सुनने में आता है कि डॉक्टरों पर मरीज के परिजनों ने हमला कर दिया लेकिन, एक बात जो लोग समझ नहीं पाते वो ये है कि इलाज में सही तरीका, दवाइंयों और ट्रीटमेंट की क्वालिटी जैसी चीजों को डॉक्टर आम लोगों से ज्यादा समझते हैं.
सरकारी अस्पतालों में पैसे की कमी का मतलब है खराब इंफ्रास्ट्रक्चर और डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी, जिसकी वजह से लोग प्राइवेट अस्पतालों की तरफ जाते हैं लेकिन उनपर भरोसा नहीं कर पाते.
इन सब मुसीबतों के बाद अगर सरकार का बर्ताव देखें तो उदासीनता ही दिखाई पड़ती है. सरकार की जिम्मेदारी है कि वो देश के हेल्थकेयर सिस्टम की कठिनाइयों को दूर करे लेकिन इससे जुड़ी ज्यादातर चीजों पर राजनीति हावी है. इन सब को मिलाकर देखने पर देश के हेल्थकेयर की दुर्दशा सामने दिख जाती है.
ज्यादातर केस में नियमों में बंधे होने के कारण डॉक्टर ऐसी परिस्थितियों से लड़ने में सक्षम नहीं होते. सोशल मीडिया पर एक पक्ष की कहानियां वायरल होने में कुछ वक्त लगता है, वहीं मीडिया के लिए ‘लुटेरा डॉक्टर’ ज्यादा बिकने वाली हेडलाइन है. डॉक्टर का अपना काम करना खबर नहीं है. ये देश के हेल्थकेयर के लिए एक नई बात है कि की अस्पतालों में अब डॉक्टरों के लिए बाउंसर रखने की बात हो रही है.
जहां एक तरफ भारत में डॉक्टरों की तुलना भगवान से की जाती रही है, वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर शक और हिंसा के पार नहीं हैं. लेकिन मरीजों और डॉक्टरों के बीच शक की खाई बढ़ती जा रही है, जिसका परिणाम मरीजों के लिए भी बुरा होगा.
बढ़ते कोर्ट केस और मरीजों में भरोसे की कमी से डॉक्टर ज्यादा टेस्ट और औपचारिकता की तरफ बढ़ेंगे. एक मामूली वायरल के लिए आए मरीज को भी सतर्कता बरतने के लिए कई टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है लेकिन ये डॉक्टर और मरीज के भरोसे पर निर्भर है कि वो कैसे काम करें.
इलाज के बढ़ते खर्चों के बीच लोगों का रुझान महंगे प्रीमीयम वाले प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ बढ़ेगा. जहां सरकार का ध्यान लोगों को सस्ता इलाज दिलाने की तरफ होना चाहिए वहीं लोगों का भारतीय डॉक्टरों और अस्पतालों से भरोसा ही उठता जा रहा है.
कोई भी डॉक्टर अगर कोई गलत काम करता है तो उसे सजा होनी चाहिए, लेकिन हर डॉक्टर पर शक होना और लगातार डॉक्टरों की पब्लिक शेमिंग से जो ट्रेंड सामने आ रहा है उसमें विच हंटिंग का ट्रेंड दिखता है. डॉक्टरों पर बढ़ता अविश्वास सिर्फ हेल्थकेयर को महंगा बना रहा है.
डॉक्टर बनने और देश के हेल्थकेयर सिस्टम में काम करने की कठिनाइयों को देखते हुए कई लोग अब इस प्रोफेशन को अपनाना नहीं चाहते. इस बढ़ते अविश्वास और खराब सिस्टम के मरीज और डॉक्टर दोनों शिकार हैं.
(ये आर्टिकल सबसे पहले Quint Fit पर छपा था जिसे डॉक्टर्स डे के मौके पर दोबारा पोस्ट किया जा रहा है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)