advertisement
रांची के रिम्स में इलाज करा रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर बढ़ने पर डॉक्टरों ने उनके मालदा आम खाने पर रोक लगा दी है.
दरअसल, आम के शौकीन लालू को रिम्स के डॉक्टर ने इस शर्त पर आम खाने की इजाजत दी थी कि वो एक दिन में एक मालदा आम ही खाएंगे. लेकिन लालू यादव ने डॉक्टर की सलाह नहीं मानी. आम के शौकीन लालू यादव हर दिन 2 से 3 मालदा आम खा रहे थे, जिसके चलते लालू का ब्लड शुगर बढ़ गया. ब्लड शुगर बढ़ने के बाद लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनके आम खाने पर रोक लगा दी है.
लालू प्रसाद यादव की थाली से बुधवार से आम गायब हो जाएंगे. लालू रोजाना मालदा आम खा रहे थे, जिन्होंने उनके शुगर को बढ़ा दिया है.
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एक महीने में रोजाना एक मालदा आम खाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन उन्होंने ये कोटा 8-10 दिनों में ही पूरा कर दिया. डीके झा ने कहा-
लालू यादव रिम्स में डायबिटीज, किडनी में पथरी, हाइपर यूरिसीमिया और पेरेनियल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का इलाज करा रहे हैं.
चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव मार्च से अस्पताल में भर्ती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)