advertisement
भारतीय रेलवे के ट्रेन चलाने के ऐलान के बाद अब हवाई यात्रा भी शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका ऐलान किया है. पुरी ने बताया है कि 25 मई से घरेलू उड़ानों की एक बार फिर शुरआत होगी. इसके लिए सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियों को तैयारी करने के लिए कहा गया है. ये भी बताया गया है कि उड़ानें पूरे सुरक्षा इंतजामों से लैस होंगी.
केंद्रीय मंत्री ने सभी एयरपोर्ट्स और एयर कैरियर्स को कहा है कि वो 25 मई से यात्रा शुरू करने के लिए तैयार रहें. हवाई यात्रा करने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाएंगी. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की तरफ से हवाई यात्रा के लिए SOP जारी होगा.
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद हवाई यात्रा को इजाजत मिल सकती है. लेकिन केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से जारी हुई गाइडलाइंस में साफ कर दिया गया था कि मेट्रो सर्विस और हवाई यात्रा पूरी तरह से फिलहाल बंद रहेगी. जिसके बाद अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने इसे हरी झंडी दिखाई है. देश के लाखों लोग हवाई यात्रा के खुलने का इंतजार कर रहे थे.
हालांकि इससे पहले जब हवाई यात्रा शुरू करने की बात हुई थी, तो केंद्र की तरफ से एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिड्योर (SOP) जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि हवाई यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा. इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी. 12 मई को जारी इस SOP के मुताबिक -
इससे पहले कई एयरलाइन कंपनियों ने टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. डीजीसीए ने सर्कुलर जारी कर सभी एयरलाइंस को टिकट बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया था. DGCA ने अपने सर्कुलर में कहा था कि, "सभी एयरलाइनों को टिकट बुक करने से परहेज करने के लिए निर्देशित किया गया है. आगे, एयरलाइंस ध्यान दें कि उन्हें टिकट बुकिंग शुरू करने के लिए पर्याप्त नोटिस और समय दिया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)