advertisement
डोमिनोज पिज्जा ने अगले महीने शुरु होने वाली नवरात्रि के दौरान देशभर में फैले अपने 500 स्टोर्स पर ओनली वेज मीनू रखने का फैसला किया है. कंपनी इस तरह इन दिनों में कस्टमर्स की संख्या बढ़ाना चाहती है. भारत में ये पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी अमेरिकन स्टाइल फूड ज्वॉइंट ने नवरात्रि के मौके पर ऐसा कुछ किया हो.
फूड आउटलेट्स हर साल नवरात्रि के दौरान कम बिक्री से परेशान रहते हैं क्योंकि नॉर्थ इंडिया से लेकर सेंट्रल इंडिया तक ज्यादातर लोग शाकाहारी खाना पसंद करता है. ऐसे में डोमिनोज ने पहली बार ऐतिहासिक तरीके से 500 स्टोर्स पर ये नियम लागू किया है.
डोमिनोज के इस कदम का सोशल मीडिया यूजर्स ने विरोध शुरु कर दिया है. कई ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं कि डोमिनोज क्यों लोगों के खाने पर थोड़े वक्त के लिए ही सही रोक लगाने की कोशिश कर रहा है.
वहीं, कुछ ट्विटर यूजर्स इसे साफ तौर पर व्यावसायिक डिसीजन बता रहे हैं ताकि नवरात्रि के दौरान कंपनी अपने नुकसान की भरपाई कर सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)