Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरसः ‘कॉन्टेक्टलेस डिलीवरी’ पर डॉमिनोज-मैक्डोनाल्ड का जोर

कोरोनावायरसः ‘कॉन्टेक्टलेस डिलीवरी’ पर डॉमिनोज-मैक्डोनाल्ड का जोर

देश भर में डॉमिनोज पिज्जा के 1,325 रेस्टोरेंट हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
डॉमिनोज और मैक्डोनाल्ड अपने रेस्टोरेंट में लोगों की भीड़ कम करने के लिए डिलीवरी पर जोर दे रहे हैं
i
डॉमिनोज और मैक्डोनाल्ड अपने रेस्टोरेंट में लोगों की भीड़ कम करने के लिए डिलीवरी पर जोर दे रहे हैं
(फोटोः iStock)

advertisement

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण साफ-सफाई रखने और संक्रमण से बचने के लिए अब फूड-चेन भी अपनी ओर से जरूरी कमद उठा रही हैं. भारत में फास्टफूड के दो सबसे बड़े नाम- मैक्डोनाल्ड और डॉमिनोज पिज्जा, अब अपने खानों की डिलीवरी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, ताकि उनके रेस्टोरेंट में ज्यादा भीड़ न हो.

देशभर में स्वास्थ्य मंत्रालय और तमाम राज्य सरकारों की भीड़ से दूर रहने की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए ही दोनों कंपनियों ने ये फैसला किया है. ये फूडचेन बिना सीधे संपर्क के खाने की डिलीवरी (कॉन्टेक्टलेस डिलीवरी) को बढ़ावा दे रही हैं.

पश्चिमी और दक्षिणी भारत में मैक्डोनाल्ड को चलाने वाली कंपनी वेस्टलाइफ डेवलपमेंट ने सोमवार 16 मार्च को कहा कि उन्होंने कॉन्टेक्टलेस डिलीवरी शुरू की है, ताकि कस्टमर तक खाना खुले हाथों से छुए बिना, सुरक्षित और उचित दूरी को ध्यान में रखते हुए पहुंचे.

कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपने सभी राइडरों को सैनिटाजर उपलब्ध कराए हैं ताकि वो हर डिलीवरी से पहले और उसके बाद हाथों को साफ करें. साथ ही खाना रखने वाले बैगों की भी हर 3 घंटे में सफाई करें.

डॉमिनोज के सेफ डिलीवरी एक्सपर्ट

वहीं भारत में डॉमिनोज पिज्जा का लाइसेंस रखने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (JFL) ने बयान जारी कर कहा कि देशभर में कंपनी के सभी 1,325 डॉमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में जीरो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी शुरू की गई है.

जीरो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी के तहत कस्टमर कंपनी की ऐप से ऑर्डर करने वक्त ये विकल्प चुन सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ये सभी प्रीपेड ऑर्डरों पर लागू होगा.

सेफ डिलीवरी एक्सपर्ट जब भी ऑर्डर लेकर पहुंचेगा, तो वो कस्टमर के दरवाजे के सामने एक बैग में उसे रख देगा और पीछे हट जाएगा. साथ ही कस्टमर की ओर से बैठ उठा लेने का इंतजार करेगा.

भारत में भी लगातार कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है और 16 मार्च तक देशभर में 114 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 मौतें हुई हैं, जबकि 13 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT