advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण साफ-सफाई रखने और संक्रमण से बचने के लिए अब फूड-चेन भी अपनी ओर से जरूरी कमद उठा रही हैं. भारत में फास्टफूड के दो सबसे बड़े नाम- मैक्डोनाल्ड और डॉमिनोज पिज्जा, अब अपने खानों की डिलीवरी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, ताकि उनके रेस्टोरेंट में ज्यादा भीड़ न हो.
देशभर में स्वास्थ्य मंत्रालय और तमाम राज्य सरकारों की भीड़ से दूर रहने की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए ही दोनों कंपनियों ने ये फैसला किया है. ये फूडचेन बिना सीधे संपर्क के खाने की डिलीवरी (कॉन्टेक्टलेस डिलीवरी) को बढ़ावा दे रही हैं.
कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपने सभी राइडरों को सैनिटाजर उपलब्ध कराए हैं ताकि वो हर डिलीवरी से पहले और उसके बाद हाथों को साफ करें. साथ ही खाना रखने वाले बैगों की भी हर 3 घंटे में सफाई करें.
वहीं भारत में डॉमिनोज पिज्जा का लाइसेंस रखने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (JFL) ने बयान जारी कर कहा कि देशभर में कंपनी के सभी 1,325 डॉमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में जीरो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी शुरू की गई है.
जीरो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी के तहत कस्टमर कंपनी की ऐप से ऑर्डर करने वक्त ये विकल्प चुन सकते हैं. कंपनी के मुताबिक ये सभी प्रीपेड ऑर्डरों पर लागू होगा.
भारत में भी लगातार कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है और 16 मार्च तक देशभर में 114 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 मौतें हुई हैं, जबकि 13 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)