advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने के बाद जो उसकी जगह ले सकता था, अमेरिकी सेना ने उसे भी मार गिराया है. ट्रंप ने ट्वीट किया, "पुष्टि हुई है कि अबू बक्र अल-बगदादी की जगह लेने वाले को अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया है. पूरी संभावना थी कि वही (आतंकी संगठन की) कमान संभालता..अब वह भी मारा जा चुका है."
ट्रंप ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि बगदादी का उत्तराधिकारी कौन था. अमेरिका ने सोमवार को पुष्टि की थी कि बगदादी के अलावा जिहादी संगठन का एक और टॉप सरगना मारा गया है. ट्रंप ने रविवार को बताया था कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में बगदादी को मार गिराया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ‘’वो एक सनकी था और अब वो जा चुका है. वो बदमाश जो दूसरों को डराता था वो अपने आखिरी पलों में डर और घबराहट में जी रहा था. अमेरिकी सेना को अपने पीछे देखकर खुद आतंकित था. अपने जीवन के आखिरी पलों में रोया, चीखा-चिल्लाया.’’
ट्रंप ने कहा, अमेरिका के विशेष अभियान बलों ने शनिवार रात के समय “साहसिक और जोखिम भरे अभियान’’ को शानदार ढंग से अंजाम दिया.
ट्रंप के मुताबिक इस ऑपरेशन में कोई भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया. साथ ही कई सारे अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि ‘‘बगदादी एक कुत्ते की मौत मरा.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)