Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत-US के बीच होगा 3 बिलियन डॉलर का रक्षा सौदा,ट्रंप ने दिए संकेत

भारत-US के बीच होगा 3 बिलियन डॉलर का रक्षा सौदा,ट्रंप ने दिए संकेत

ट्रंप ने भारत के सामने अमेरिका के आधुनिक हथियारों की खूब मार्केटिंग की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर का डिफेंस डील,ट्रंप ने दिए संकेत
i
भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर का डिफेंस डील,ट्रंप ने दिए संकेत
(फोटोः PTI)

advertisement

डील, नो डील के बयानों के बाद आखिर ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम के मंच से ऐलान किया कि भारत के साथ 3 बिलियन डॉलर का रक्षा सौदा होगा. इसके साथ ही ट्रंप ने भारत के सामने अमेरिका के आधुनिक हथियारों की खूब मार्केटिंग की.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत से हमारे रिश्ते तब और मजबूत हो गए जब दोनों देशों की सेनाओं ने साक्षा युद्ध अभ्यास किया. हम भारत को अत्याधुनिक रक्षा उपकरण देने की उम्मीद करते हैं. ट्रंप ने आगे कहा

भारत और अमेरिका इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं. हम रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाते रहेंगे. मुझे ये कहने में खुशी हो रही है कि हम कल तीन बिलियन अरब डॉलर के रक्षा उपकरण सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे.

हथियार और हेलिकॉप्टर होंगे रक्षा सौदा में शामिल

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा अमेरिका भारत को सर्वश्रेष्ठ और अच्छे सैन्य उपकरण देना चाहता है. हम ऐसे आधुनिक हथियार बनाते हैं जो शायद कोई नहीं बनाता. इसकी खरीद पर भारत के साथ बात चल रही है. रक्षा सौदे में आधुनिकतम सैन्य हेलिकॉप्टर और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं, जिसमें भारतीय नौसेना के लिए 24 एमएच-60 आर हेलीकॉफ्टरों और भारतीय सेना के लिए एएच-64 अपाचे हेलिकॉफ्टरों की डील होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'इस्लामिक आतंकवाद को रोकने के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध'

ट्रंप ने कहा कि दोनों देश अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए एकजुट हैं. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास टाइगर एंड ट्राइम्फ का जिक्र करते हुए कहा दोनों देश आतंकवादियों को रोकने और आतंकी विचारधारा से लड़ने के लिए एक साथ काम काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पाकिस्तान की सीमा से खत्म होगा आतंकवाद

ट्रंप ने पाकिस्तान के आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा हमारे संबंध अच्छे हैं और हमारी सरकार पाकिस्तान की सीमाओं से आंतकवाद को नष्ट करने के लिए साकारात्मक काम कर रही है. हम ISIS को नष्ट कर चुके हैं और उसके सरगना अल बगदादी को मार गिराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT