Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप के भारत दौरे से पहले झुग्गियों को छिपाने के लिए बन रही दीवार

ट्रंप के भारत दौरे से पहले झुग्गियों को छिपाने के लिए बन रही दीवार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद में करेंगे रोड शो.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते पर रोड शो करेंगे.
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते पर रोड शो करेंगे.
(फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. वो 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे, लेकिन उनके आने से पहले सड़क के किनारे बसे झुक्की-झोपड़ी वाले इलाके को छिपाने के लिए दीवार खड़ी की जा रही है.

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस यात्रा की तैयारी के लिए अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क पर एक दीवार बना रहा है. माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते पर रोड शो करेंगे.

नगर निगम जिस दीवार का निर्माण कर रहा है, वो करीब आधा किलोमीटर के रास्ते में है और छह से सात फीट ऊंचा है. खबर के मुताबिक 500 से ज्यादा कच्चे मकानों की यह बस्ती दशकों पुराने देव सरन और सरनियावास स्लम एरिया का हिस्सा हैं है. जहां करीब 2500 लोग रहते हैं. एएमसी साबरमती नदी के किनारे पर सौंदर्यीकरण के तहत खजूर के पेड़ लगाएगी.
(फोटो: PTI)

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. वह और प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, यहां दोनों रोड शो करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डोनाल्ट ट्रंप कहा- भारत पहुंचने का कर रहा हूं इंतजार

अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उत्सुक्ता जाहिर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त भी बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,

“इस सप्ताह के अंत में पीएम मोदी से बात की और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.”

जापान के पीएम की यात्रा पर भी हुआ था सौंदर्यीकरण का काम

इससे पहले ऐसे ही सौंदर्यीकरण का काम साल 2017 में तब किया गया था जब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी अकी आबे के साथ दो दिन के गुजरात दौरे पर 12वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT