Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप की धमकी पर नेताओं को आया गुस्सा- राहुल, थरूर, येचुरी बरसे

ट्रंप की धमकी पर नेताओं को आया गुस्सा- राहुल, थरूर, येचुरी बरसे

ट्रंप के धमकी वाले बयान के बाद भारतीय नेताओं ने दिया जवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ट्रंप के धमकी वाले बयान के बाद भारतीय नेताओं ने दिया जवाब 
i
ट्रंप के धमकी वाले बयान के बाद भारतीय नेताओं ने दिया जवाब 
(फोटो: AlteredByQuin)

advertisement

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर के देश परेशान हैं. चीन और इटली के बाद अब अमेरिका में इस वायरस का कहर सबसे ज्यादा दिख रहा है. लेकिन इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने सुर बदलते हुए भारत को धमकी भरे अंदाज में कह डाला है कि अगर भारत अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो इसके बदले कार्रवाई हो सकती है. अब कुछ दिन पहले भारत के साथ गहरी दोस्ती दिखाने वाले ट्रंप का ये अंदाज विपक्षी नेताओं को पसंद नहीं आ रहा.

थरूर बोले- जब हम बेचेंगे तभी होगी सप्लाई

भारतीय नेताओं ने ट्रंप के इस धमकी भरे अंदाज पर सख्त रुख अपनाया और सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतारा. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्रंप को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“मेरे दशकों के विदेश नीति के अनुभव में किसी भी राष्ट्र प्रमुख को किसी अन्य देश को इस तरह धमकाते हुए कभी नहीं देखा. भारतीय हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को हमारी सप्लाई कैसे कहा मिस्टर प्रेजिडेंट? यह आपकी सप्लाई तभी हो सकती है जब भारत आपको इसे बेचना चाहेगा.”

थरूर के अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसे दोस्तों की प्रतिशोध की भावना बताया. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत को अपनी आपूर्ति पर ध्यान देना चाहिए. राहुल ने लिखा,

"‘मित्रों’ में प्रतिशोध की भावना? भारत को सभी देशों की सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन सबसे पहले जान बचाने की सभी दवाइयां और उपकरण अपने देश के कोने-कोने तक पहुंचना जरूरी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

येचुरी ने याद दिलाया 'नमस्ते ट्रंप' इवेंट

सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भी ट्रंप की इस धमकी पर जवाब दिया. येचुरी ने मोदी सरकार पर भी इसी बहाने हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये तब हो रहा है जब मोदी ने ट्रंप के लिए एक महंगा इवेंट आयोजित किया. येचुरी ने लिखा,

“अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान काफी अमान्य है. लेकिन मोदी सरकार ने इस धमकी के आगे झुककर एक्सपोर्ट जारी रखा है. ये तब हो रहा है जब पीएम मोदी ने उनके लिए एक महंगा इवेंट आयोजित किया था. कोरोना को लेकर जरूरी तैयारियों की बजाय दे सरकार भारत को नीचा दिखा रही है.”

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि ट्रंप को उनकी इस धमकी का जवाब दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,

"ट्रम्प ने 135 करोड़ हिंदुस्तानियों को धमकी दी है भारत की संप्रभुता को धमकी दी है मोदी जी को धमकी का जवाब देना चाहिये लेकिन धमकी से डर कर भारत सरकार दवा देने को तैयार हो गई भारत खुद संकट में है पहले इसको बचाइये मोदी जी"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Apr 2020,04:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT