advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका इस महीने के अंत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का इंतजार कर रहा है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा:
हालांकि अभी तक पीएम मोदी के दौरे की तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन व्हाइट हाउस ने 26-27 जून को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी. दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से लेकर अभी तक ट्रंप ने भारत से अमेरिका के रिश्ते को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है.
साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत को लगातार ग्लोबल वॉर्मिंग के नाम पर विदेशी मदद मिल रही है. 2015 में भारत को 3.1 बिलियन डॉलर की मदद मिली थी, जिसमें से कुल 100 मिलियन डॉलर की मदद तो सिर्फ अमेरिका ने ही की थी. लेकिन भारत ने प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
ऐसे में पीएम मोदी का अमेरिका दौरा खटाई में पड़ता नजर आ रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)