Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रक्षाबंधन पर कैसे दिखें स्टाइलिश, जानिए फैशन डिजाइनर की राय

रक्षाबंधन पर कैसे दिखें स्टाइलिश, जानिए फैशन डिजाइनर की राय

राखी के दिन आप चटक और भड़कीले रंग जैसे रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, मैरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग की ड्रेस पहन सकती हैं. 

द क्विंट
भारत
Updated:
रक्षा बंधन पर क्या पहनें.
i
रक्षा बंधन पर क्या पहनें.
(फोटो: अनिता डोंगरे)

advertisement

रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, अब त्योहार है तो कपड़े भी अच्छे होने चाहिए. अगर आप इस बार राखी के दिन क्या पहनें ये सोचकर कन्फ्यूज हो रही हैं, तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं और आपको बताते हैं कि इस खास दिन आप कौन सी ड्रेस पहनें.

फैशन डिजाइनर अनुराधा रमन ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक पाने लिए कुछ खास टिप्स दे रही हैं.

राखी के दिन आप चटक और भड़कीले रंग जैसे रॉयल ब्लू, पैरट ग्रीन, मैरून, लाल और गहरे गुलाबी रंग की ड्रेस पहन सकती हैं.

राखी के दिन पहन सकते हैं डार्क कलर (फोटो: अनिता डोंगरे)

ब्राइडल ड्रेस में कुछ आसान से बदलाव के साथ आप इसे फिर से पहन सकती हैं.

ब्राइडल ड्रेस में बदलाव कर करें इस्तेमाल  (फोटो: अनिता डोंगरे)

चमकीले कुर्ती के साथ आप चूड़ीदार पहन सकती हैं और बांधनी दुपट्टा ले सकती हैं, हल्के मेकअप के साथ कानों में बड़े झुमके पहन सकती हैं.

फ्यूजन लुक के लिए ब्लिंग टॉप के साथ आप प्रिंटेड सिल्क स्कर्ट पहन सकती हैं, या चाहें तो दुपट्टा भी ले सकती हैं.

परंपरागत परिधान के साथ वेस्टर्न लुक के लिए आप इकत का लंबा गाउन और मंगलापुरी ड्रेस आजमा सकती हैं, इसके साथ झुमका और रस्टिक सिल्वर नेकपीस पहनें.

प्लेन जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहनें. यह भारी काम वाले ब्लाउज पहनने पर आपके लुक को बैलेंस करेगा.

लंहगे को आप प्लेन रॉ सिल्क ब्लाउज या अलग रंग की चोली के साथ पहन सकती हैं. लंहगे के ऊपर कम कढ़ाई वाला दुपट्टा ओढ़ें. कम गहने पहनें और कंप्लीट लुक के लिए पार्टी क्लच कैरी करें.

(इनपुट आईएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2017,10:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT