advertisement
देशभर में सामान्य मॉनसून की बड़ी खबर के बीच डराने वाली बात ये है कि 681 जिलों में से 238 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. मसलन, मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में इस सीजन में सामान्य बारिश हुई है. लेकिन राज्य के जिलेवार आंकड़े देखें तो
मतलब साफ है कि राज्य की बड़ी आबादी मौसम की मार झेल रही है.
गुजरात के 33 जिलों में से 18 जिले में काफी कम बारिश हुई है. 11 जिलों में सामान्य, 2 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 1 में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. झारखंड के 24 में से 16 जिलों में सूखे का माहौल है.
कई इलाकों में कम बारिश का सीधा मतलब है अनाज उत्पादन में कमी. और इसी से जुड़ा है खाने-पीने के सामानों की महंगाई. आंकड़े से पता चलता है कि मौसम की मार चावल उत्पादन करने वाले क्षेत्रों पर खासा है. आर्थिक सर्वे ये कहता है कि खेती-किसानी के क्षेत्र से देश में 50 फीसदी लोगों को रोजगार मिलता है, जब हाल ऐसे हैं तो इनके रोजगार पर भी असर तो पड़ना ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)