Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टीवी में सामान्य मॉनसून का भ्रम, असलियत में 35% जिलों में सूखा

टीवी में सामान्य मॉनसून का भ्रम, असलियत में 35% जिलों में सूखा

सामान्य मॉनसून की बड़ी खबर के बीच असली खबर ये है कि 681 जिलों में से 234 ऐसे हैं जहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई 

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
टीवी में सामान्य मॉनसून का भ्रम,असलियत में 35% जिलों में सूखा
i
टीवी में सामान्य मॉनसून का भ्रम,असलियत में 35% जिलों में सूखा
(फोटो ः द क्विंट)

advertisement

देशभर में सामान्य मॉनसून की बड़ी खबर के बीच डराने वाली बात ये है कि 681 जिलों में से 238 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से काफी कम बारिश हुई है. मसलन, मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में इस सीजन में सामान्य बारिश हुई है. लेकिन राज्य के जिलेवार आंकड़े देखें तो

  • राज्य के 38 में से 22 जिलों में काफी कम बारिश हुई है
  • 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है
  • 2 जिलों में औसत से काफी ज्यादा

मतलब साफ है कि राज्य की बड़ी आबादी मौसम की मार झेल रही है.

बाकी राज्यों का क्या हाल है?

पूरे देश में 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई. तीन राज्य- गुजरात, हरियाणा और झारखंड, में तो बारिश में कमी 20 फीसदी या उससे ज्यादा है.
(आंकड़े- IMD)(ग्राफिक्स: तरुण अग्रवाल)

बारिश की कमी से जूझ रहे राज्य, संघ-शासित प्रदेश

  1. झारखंड
  2. हरियाणा
  3. गुजरात
  4. अरुणाचल प्रदेश
  5. असम
  6. मेघालय
  7. मणिपुर
  8. लक्षद्वीप

गुजरात के 33 जिलों में से 18 जिले में काफी कम बारिश हुई है. 11 जिलों में सामान्य, 2 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 1 में बहुत ज्यादा बारिश हुई है. झारखंड के 24 में से 16 जिलों में सूखे का माहौल है.

(आंकड़े- IMD)(ग्राफिक्स: तरुण अग्रवाल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

असर की जद में कौन है...

(फोटो: Reuters)

कई इलाकों में कम बारिश का सीधा मतलब है अनाज उत्पादन में कमी. और इसी से जुड़ा है खाने-पीने के सामानों की महंगाई. आंकड़े से पता चलता है कि मौसम की मार चावल उत्पादन करने वाले क्षेत्रों पर खासा है. आर्थिक सर्वे ये कहता है कि खेती-किसानी के क्षेत्र से देश में 50 फीसदी लोगों को रोजगार मिलता है, जब हाल ऐसे हैं तो इनके रोजगार पर भी असर तो पड़ना ही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Sep 2018,05:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT