Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘DU प्रोफेसर स्टेनली थे मीडिया ट्रायल से परेशान’- दोस्तों का दावा

‘DU प्रोफेसर स्टेनली थे मीडिया ट्रायल से परेशान’- दोस्तों का दावा

एलन स्टेनली (27) का शव सराय रोहिल्ला में रेल ट्रैक पर 19 अक्टूबर को मिला था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एलन स्टेनली (27) का शव 19 अक्टूबर को मिला था
i
एलन स्टेनली (27) का शव 19 अक्टूबर को मिला था
(फोटो: सोशल मीडिया) 

advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एलन स्टेनली का सिर कटा शव रेल ट्रैक पर मिलने और उनकी मां का शव फ्लैट से मिलने की अब तक गुत्थी नहीं सुलझी है. एलन स्टेनली (27) का शव सराय रोहिल्ला में रेल ट्रैक पर 19 अक्टूबर को मिला था. उसी दिन स्टेनली की मां का शव उनके पीतमपुरा स्थित फ्लैट से मिला था. पुलिस ने 20 अक्टूबर को इस बात की जानकारी दी थी. पुलिस के मुताबिक, स्टेनली की मां का शव एक सीलिंग फैन से लटका हुआ था और उनका मुंह कपड़े से बंद था.

पुलिस का शक- हत्या के बाद खुदकुशी

पुलिस को शक है कि स्टेलनी ने अपनी मां की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है. हालांकि स्टेनली के शव से कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है, लेकिन फ्लैट से मलयालम में लिखा एक नोट मिला है.

पुलिस ने बताया है कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद वह हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

स्टेनली ने सेंट स्टीफन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की थी. वह IIT दिल्ली से Phd कर रहे थे. उन्होंने एक साल पहले एड-हॉक प्रोफेसर के तौर पर सेंट स्टीफन्स कॉलेज ज्वाइन किया था. जहां वह फिलॉसफी पढ़ाते थे. स्टेनली के एक करीबी दोस्त ने इस बात की जानकारी दी.

इस मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘’मां-बेटे एक आत्महत्या के लिए उकसाने वाले केस को लेकर डिप्रेशन में थे, जो उनके खिलाफ केरल में लंबित था. इस केस में दोनों जमानत पर थे. कुछ दिनों पहले ही स्टेनली ने इस बारे में अपने दोस्तों को बताया था.’’

पुलिस के मुताबिक, ''स्टेनली 5 साल से दिल्ली में रह रहे थे, जबकि उसकी मां 7 महीने पहले उनके साथ रहने आई थीं. उनके कुछ दोस्तों ने बताया कि स्टेनली ने खुदकुशी वाले हाव-भाव दिखाए थे और 5 दिन पहले बताया था कि उसने अपनी मां से खुदकुशी कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.''

दोस्तों का दावा- मीडिया ट्रायल से परेशान थे स्टेनली

दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''केरल के स्थानीय मीडिया में स्टेनली के केस की तुलना राज्य के गंभीर हत्या मामलों के साथ करने वाले आर्टिकल छपे थे. स्टेनली और उसकी मां को ट्रोल्स ने निशाना बनाया था. लोगों ने उसकी मां के खिलाफ टिप्पणियां की थीं.''

प्रोफेसर ने कहा कि हो सकता है कि यह घटना इस वजह से हुई हो कि उनको बिना लीगल ट्रायल के ही पब्लिक में दोषी ठहरा दिया गया था. उन्होंने कहा, ‘’हमें अभी भी नहीं पता कि वे किन चीजों से गुजरे थे, लेकिन मीडिया ट्रायल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार था.’’

स्टेनली के दोस्तों में से एक ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर 15 अक्टूबर को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के लिए स्थानीय मीडिया की आलोचना की थी. इस रिपोर्ट में स्टेनली की मां की तुलना कूडाथाई सीरियल मर्डर केस की मुख्य संदिग्ध के साथ की गई थी.

स्टेनली के दोस्त के मुताबिक, ''6 महीने से एलन और उसकी मां संपत्ति विवाद और एलन के सौतेले पिता की खुदकुशी से संबंधित मामले में कानूनी लड़ाई का सामना कर रहे थे. इन केसों ने उन्हें तोड़ कर रख दिया था. हालांकि, उन्हें अपने निर्दोष होने होने का पता था, इसलिए उन्होंने कानूनी तौर पर लड़ने का फैसला किया और न्याय प्रणाली में अपना भरोसा बनाए रखा.''

एलन स्टेनली के दोस्त ने कहा ‘’जनता के बीच अपमान एलन और उसकी मां के लिए असहनीय था. एलन जो हमसे बात किया करता था, उसने 15 अक्टूबर के बाद से बातचीत करना बंद कर दिया था. दिल्ली में मौजूद हमारे दोस्त उसके पास पहुंचे, सिर्फ यह देखने कि उसने और उसकी मां ने सभी उम्मीदें खो दीं.’’

स्टेनली के एक और दोस्त ने इस मामले पर बताया, ''दो साल पहले स्टेनली के पिता के गुजरने के बाद उसकी मां ने फिर से शादी कर ली थी. करीब 7 महीने पहले उसके सौतेले पिता ने कोट्टायम स्थित घर पर खुदकुशी कर ली थी. आंटी अपनी मां के घर पर थीं, जबकि स्टेनली दिल्ली में था.''

स्टेनली के दोस्त ने बताया, ''स्टेनली के सौतेला पिता के रिश्तेदारों ने इस मौत के मामले को दबाने की कोशिश की. मगर बाद में, उसकी मां को पता चला कि यह खुदकुशी का मामला है और उनके पति ने संपत्ति को उनके नाम पर छोड़ दिया है. इस बारे में पता चलने पर रिश्तेदारों ने मां-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT