Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 हिंसा के बाद खौफजदा स्टूडेंट्स जामिया कैंपस से पलायन को मजबूर

हिंसा के बाद खौफजदा स्टूडेंट्स जामिया कैंपस से पलायन को मजबूर

रविवार को यूनिवर्सिटी में भड़की हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से घर लौटते स्टूडेंट्स 
i
सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से घर लौटते स्टूडेंट्स 
(फोटो : PTI)

advertisement

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते रविवार को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भड़की हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. अगली सुबह कई जामिया के बहुत से छात्रों को हाथों में बैग लेकर कैंपस छोड़कर जाते हुए देखा गया.

कैंपस छोड़कर जाते समय एक छात्र ने कहा, "यहां का माहौल बहुत खराब है, लाइब्रेरी खत्म हो गया है और कल रात कैंपस में कर्फ्यू लगा दिया गया, यहां तक कि कुछ कमरों में आग लगा दी गई. पुलिस ने हमारी मस्जिद में प्रवेश किया है...इसलिए हमें यहां से जाना होगा. हमारे परिवार वाले हम पर घर वापस आने के ले दबाव डाल रहे हैं और हमें अपनी सुरक्षा के लिए भी कैंपस छोड़ना पड़ रहा है."

एक अन्य छात्र ने द क्विंट को बताया कि वे सुबह 5:30 से 6 बजे तक गेट्स खुलने पर जितना जल्दी हो सके कैंपस छोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द होने के बाद से पढ़ाई में कोई समस्या नहीं थी; मुख्य चिंता यह थी कि हर कोई सुरक्षित रहे.

एक छात्र ने कहा, "जब तक हमारा प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता और हमारी कुलपति नजमा अख्तर कोई बड़ा कदम नहीं उठतीं, तब तक कुछ भी सामान्य नहीं होगा."

“कल रात सभी ने हॉस्टल के कमरों की लाइट बंद कर दी थी, क्योंकि डर का माहौल था. छात्र बहुत डरे हुए हैं, क्योंकि हम नहीं जानते कि ये सब क्या हो रहा है. रात को हमने कुछ नहीं खाया. हमने कल ही बैग पैक कर लिया था और जैसे ही सुबह थोड़ा उजाला हुआ, छात्र यहां से निकलने लगे,“
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अनाम छात्र  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य छात्र ने कहा, "घर से हर आधे घंटे में परिवार के लोग फोन कर रहे हैं, वे हमें ले जाने के लिए आना चाहते थे, लेकिन हमने मना कर दिया क्योंकि वे भी इस झमेले में फंस सकते थे."

यूनिवर्सिटी ने लगभग 10 दिन पहले ही विंटर वेकेशन शुरू कर दिया और विरोध प्रदर्शनों के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा, “विंटर वेकेशन 16 दिसंबर से 5 जनवरी तक घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी 6 जनवरी 2020 को खुलेगा.”

रविवार, 15 दिसंबर को जामिया कैंपस के अंदर हुई झड़प के बाद छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों सहित 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने कैंपस के अंदर आंसूगैस के गोले दागे, और कथित तौर पर छात्रों को लाइब्रेरी और मस्जिद से बाहर खींचकर उनकी पिटाई की.

दिल्ली में हुई इस घटना का असर पूरे देश में हो रहा है. इस घटना के खिलाफ और नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) का विरोध जताते हुए अलीगढ़, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और केरल में छात्रों ने प्रदर्शन किया.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

देखें वाडियो - जामिया में ‘आफत’ की रात-9 घंटे का वीडियो रिकॉर्ड: ग्राउंड रिपोर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Dec 2019,06:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT