advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के नतीजे सामने आ चुके हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव की सीट ABVP के खाते में गई है. वहीं सचिव की सीट NSUI के खाते में आई है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. राष्ट्रीय राजधानी के 52 कॉलेजों में बनाए गए मतदान केंद्र पर कुल 44.46 वोटिंग हुई.
एनएसयूआई से सन्नी छिल्लर को अध्यक्ष, लीना उपाध्यक्ष, आकाश चौधरी सचिव और सौरभ यादव संयुक्त सचिव के उम्मीदवार हैं.
एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर अंकिव बसोया, उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह, सचिव पद पर सुधीर डेढ़ा और संयुक्त सचिव पद पर ज्योति चौधरी हैं.
DUSU चुनाव में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) भी चुनावी मैदान में है. CYSS ने लेफ्ट स्टूडेंट यूनियन आइसा के साथ गठबंधन किया है.
सीवाईएसएस-आईसा गठबंधन की ओर से अध्यक्ष पद पर अभिज्ञान, उपाध्यक्ष पद पर अंशिका, सचिव पद पर चन्द्रमणि देव और संयुक्त सचिव पद पर सन्नी तंवर चुनाव मैदान में हैं.
जाकिर हुसैन कॉलेज के रिजल्ट आ गए हैं. मॉर्निंग कॉलेज में प्रेसिडेंट पद पर ABVP ने कब्जा जमाया है. वहीं जाकिर हुसैन (ईवनिंग) कॉलेज में NSUI कैंडिडेट ने जीत हासिल की है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए वोटों की गिनती जारी है. पहले राउंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) तीन सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर NSUI के उम्मीदवार सन्नी छिल्लर आगे चल रहे हैं.
ईवीएम में तकनीकी खराबी आने के बाद फिलहाल काउंटिंग को रोक दिया गया है. खबरों के मुताबिक, आज तक के लिए काउंटिंग को रोक दिया गया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) में विरोध प्रदर्शन के बाद वोटों की गिनती जारी है. 20 राउंड तक वोटों की गिनती हो गई है.
इससे पहले वोटों की गिनती पर रोक लगा दिया गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सभी उम्मीदवारों की मीटिंग के बाद गिनती को दोबारा शुरू की गई.
NSUI की ओर से अध्यक्ष पद पर सन्नी छिल्लर, सचिव पद पर आकाश चौधरी आगे चल रहे हैं. वहीं ABVP के शक्ति सिंह उपाध्यक्ष पद पर और ज्योति चौधरी ज्वाइंट सेकेट्ररी पद पर आगे चल रही हैं.
डूसू में ईवीएम मशीन की गड़बड़ी पर चुनाव आयोग ने अपनी सफाई दी है. इलेक्शन ऑफिसर मनोज कुमार ने कहा, चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली यूनिवर्सिटी को ईवीएम मशीनें आवंटित नहीं की गई है. राज्य चुनाव आयोग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके ओर से कोई ईवीएम नहीं दी गई है.
ऑफिसर ने कहा, ऐसा लगता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्राइवेटली इन मशीनों को खरीदा है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव की सीट ABVP के खाते में गई है. वहीं सचिव की सीट पर NSUI ने जीत हासिल की.
अध्यक्ष पद पर ABVP उम्मीदवार अंकिव बसोया, उपाध्यक्ष पर शक्ति सिंह और संयुक्त सचिव के पद पर ज्योति चौधरी ने जीत दर्ज की है. NSUI के उम्मीदवार आकाश चौधरी ने सचिव पद पर जीत हासिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)