Eastern Railways ने रद्द की यें 16 ट्रेन, चेक करें डिटेल लिस्ट 

Railways: ईस्टर्न रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल की हैं उससे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को असुविधा होगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Eastern Railways ने रद्द की यें 16 ट्रेन, चेक करें डिटेल लिस्ट
i
Eastern Railways ने रद्द की यें 16 ट्रेन, चेक करें डिटेल लिस्ट
(फाइल फोटो: Twitter)

advertisement

Indian Railways: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलें और ट्रेनों में कम होती यात्रियों की संख्या के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railways) ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है.

ईस्टर्न रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल (Train cancel list) की हैं उससे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को असुविधा होगी. ऐसे में आप बाहर जाने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें.

ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट जारी कर कहा, आगामी 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा. बता दें इसमें कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Indian Railways: कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर - 02019 हावड़ा-रांची
  • ट्रेन नंबर - 02020 रांची-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर - 02339 हावड़ा-धनबाद
  • ट्रेन नंबर - 02340 धनबाद हावड़ा
  • ट्रेन नंबर - 03027 हावड़ा-अजीमगंज
  • ट्रेन नंबर - 03028 अजीमगंज-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर - 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
  • ट्रेन नंबर - 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
  • ट्रेन नंबर - 03117 कोलकाता-लालगोला
  • ट्रेन नंबर - 03118 लालगोला-कोलकाता
  • ट्रेन नंबर - 03187 सियालदह रामपुरहाट
  • ट्रेन नंबर - 03188 रामपुरहाट-सियालदह
  • ट्रेन नंबर - 03401 भागलपुरदानपुर
  • ट्रेन नंबर - 03402 दानापुर-भागलपुर
  • ट्रेन नंबर - 03502 आसनसोल-हल्दिया
  • ट्रेन नंबर - 03501 हल्दिया-आसनसोल

बता दें, अप्रैल महीने से देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे अब तक कई ट्रेनों को रद्द कर चुका हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 May 2021,01:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT