Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक पर BJP MLA के पोस्टर में दिखे अभिनंदन, EC ने उठाया ये कदम 

फेसबुक पर BJP MLA के पोस्टर में दिखे अभिनंदन, EC ने उठाया ये कदम 

बीजेपी विधायक ने शेयर किए थे विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो वाले पोस्टर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी विधायक ने शेयर किए थे विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो वाले पोस्टर 
i
बीजेपी विधायक ने शेयर किए थे विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो वाले पोस्टर 
(फोटो: PTI/Altered by The Quint)

advertisement

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

वीडियो प्रोड्यूसर: फुरकान फरीदी

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को आयोग ने फेसबुक से दो ऐसे राजनीतिक पोस्टर हटाने के लिए कहा, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो थीं. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इन पोस्टरों को बीजेपी नेता और दिल्ली के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने शेयर किया था. हाल ही में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से कहा था कि वो अपने चुनावी अभियान में सैन्य बलों का संदर्भ ना दें.

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने यह मामला दक्षिण एशिया में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल के सामने उठाया. चुनाव आयोग ने cVIGIL ऐप पर शिकायत मिलने के बाद ऐसा किया है. बता दें कि cVIGIL ऐप एक एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल ऐप है, जिसे पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान लाया गया था. 

क्या था उन पोस्टरों में, जिनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई

दिल्ली के विश्वास नगर से विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने 1 मार्च को फेसबुक पर दो पोस्टर शेयर किए थे. इन दोनों पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और विधायक ओम प्रकाश शर्मा की फोटो थीं.

इनमें से एक पोस्टर में लिखा था, ''मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है.'' इसके अलावा दूसरे पोस्टर में कहा गया, ''झुक गया पाकिस्तान, लौट आया है देश का वीर जवान.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रविवार से लागू है आचार संहिता

चुनाव आयोग ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 फेज में वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2019,09:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT