advertisement
आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने मंगलवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से कहा कि उसने यमुना के संवेदनशील तटीय क्षेत्र में विश्व संस्कृति महोत्सव के आयोजन के फैसले से पहले पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन के लिए किसी तरह का अध्ययन नहीं कराया है.
एनजीटी इस मामले की सुनवाई बुधवार को भी जारी रखेगा. जल संसाधन मंत्रालय, आर्ट ऑफ लिविंग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इस मामले में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए और समय मांगा है.
आर्ट ऑफ लिविंग की वकील का कहना है कि मंत्रालय ने कहा है आर्ट ऑफ लिविंग ने कार्यक्रम के आयोजन में किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
इस कार्यक्रम का आयोजन आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर कर रहे हैं. वह आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख भी हैं. कार्यक्रम का आयोजन 11 से 13 मार्च के बीच पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील यमुना के मैदान में होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)