advertisement
संजय राउत (Sanjay Raut) के घर पर रविवार को एनफोर्समेंट डॉयरेक्टोरेट (ED) की टीम पहुंच गई है. ईडी की यह टीम कथित पात्रा चॉल जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) की जांच के सिलसिले में राउत के घर पहुंची है. संजय राउत पर जांच में सहयोग ना करने का भी आरोप है. बताया जा रहा है कि संजय राउत को हिरासत में भी लिया जा सकता है.
इस बीच संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी.”
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा “झूठी है कार्रवाई, झूठे सबूत, मैं मर भी जाऊं, तो भी शिवसेना नहीं छोड़ूंगा. जय महाराष्ट्र”
मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक ईडी संजय राउत की पत्नी से भी पूछताछ कर सकती है. आरोपों के मुताबिक, पात्रा चॉल के लोगों को एक सरकारी जमीन पर फ्लैट बनाने के लिए दिए जाने थे, इसका कुछ हिस्सा प्राइवेट डिवेल्पर्स को भी बेचा जाना था. जिस कंपनी ने यह ठेका लिया था, वह संजय राउत के रिश्तेदार प्रवीण राउत की थी. आरोप है कि यहां कोई फ्लैट बनाए ही नहीं गए और सारी जमीन प्राइवेट डिवेल्पर्स को बेच दी गई.
संजय राउत से इसी कथित घोटाले को लेकर पूछताछ की जानी थी. लेकिन ईडी के समन के बाद भी वे नहीं पहुंचे. उन्होंने मौजूदा संसद सत्र का हवाला देते हुए कहा कि वे 7 अगस्त के बाद ही हाजिर हो पाएंगे.
पढ़ें ये भी: अब शिवसेना पर कब्जे की लड़ाई, पद-प्रतिष्ठा बचाने के लिए क्या करेंगे उद्धव?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)