Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आय से अधिक संपत्ति केस में वीरभद्र की 5.6 करोड़ की संपत्ति सील

आय से अधिक संपत्ति केस में वीरभद्र की 5.6 करोड़ की संपत्ति सील

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम वीरभद्र सिंह पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

द क्विंट
भारत
Updated:
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
i
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
(फोटोः IANS)  

advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में शुक्रवार को 5.6 करोड़ रुपये कीमत की सम्पत्ति जब्त की. चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख गुरुवार को ही घोषित की थीं.

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि सम्पत्ति में चल और अचल दोनों शामिल हैं और ये मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह, पुत्री अपराजिता सिंह और पत्नी प्रतिभा सिंह के नाम हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने धनशोधन कानून के प्रावधानों के तहत जब्ती का एक अंतरिम आदेश जारी किया था. एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘इस आदेश के तहत दिल्ली में डेरा मंडी स्थित उस फार्महाउस के एक हिस्से से 4.2 करोड़ रुपये जब्त किये गए जो कि मेसर्स तारिनी इंटरनेशनल के नाम है और इसके साथ ही गुजरात के वापी स्थित मेसर्स तारिनी इंफ्रा दमनगंगा परियोजना की अचल परिसम्पत्ति जब्त की गई है.’

एजेंसी ने बयान में कहा, इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह और अपराजिता सिंह के नाम के 64 लाख रुपये कीमत के शेयर और अपराजिता सिंह के बैंक खाते में 20 लाख रुपये की सावधि जमा (भी जब्त की गयी ) है.

एजेंसी ने पहले कहा था कि चंद्रशेखर तारिनी समूह की कंपनियों के प्रोमोटर या निदेशक हैं जो कि हिमाचल प्रदेश में दो पनबिजली परियोजनाओं में शामिल है. एजेंसी ने दोनों पक्षों पर एकदूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था.

उसने कहा कि चंद्रशेखर से होकर गुजरने वाली धनराशि कहां से आयी और कहां गई इसकी जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि उसके द्वारा 5.9 करोड रुपये वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को उसके तीन निजी बैंक खातों के जरिये दिया गया.

एजेंसी ने कहा कि नवीनतम आदेश के साथ ही इस मामले में उसके द्वारा अभी तक कुल 40 करोड़ रुपये (बाजार मूल्य) की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2017,08:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT