advertisement
यूपी में CAA के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए PFI से पैसा आया. न्यूज एजेंसी PTI ने ED सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है. ED सूत्रों के मुताबिक PFI ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई बैंक खातों में कम से कम 120 करोड़ जमा किए. हालांकि PFI ने इन आरोपों से इनकार किया है.
पीटीआई के सूत्रों ने ईडी की जांच रिपोर्ट के हवाले से कहा कि शक और आरोप हैं कि पीएफआई से जुड़े लोगों ने यूपी के कई हिस्सों में सीएए विरोधी प्रदर्शनों को प्रोत्साहित करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले दिनों पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था. इससे कुछ दिन पहले ही सीएए के खिलाफ राज्य में हुए हिंसक प्रदर्शनों में उसके कथित तौर पर शामिल होने की बात सामने आई थी. इन प्रदर्शनों के दौरान करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी.
सूत्रों ने बताया कि ईडी को पता चला है कि बैंक खातों में जमा किया गया पैसा कुछ विदेशों से भी आया और कुछ निवेश कंपनियों के खातों में भेजा गया. ईडी ने पीएफआई के खिलाफ NIA की एफआईआर और चार्जशीट को उसके खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज करने के लिए आधार बनाया. पीएफआई का गठन केरल में 2006 में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के उत्तराधिकारी के तौर पर हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)