advertisement
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11,300 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के 17 ठिकानों पर छापा मारकर ईडी ने 5100 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे और ज्वेलरी जब्त की है. छापेमारी फिलहाल जारी है. ED ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी समेत चारों आरोपियों को समन भेजा है. बता दें कि सभी आरोपी देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
बता दें, इस मामले में सीबीआई की ओर से दायर की गई एफआईआर के बाद ईडी ने भी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
पिछले साल सीबीआर्इ ने नीरव मोदी, उसके भार्इ निशाल मोदी आैर पीएनबी अधिकारियों पर करीब 280.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया था. इसमें चल रही जांच के हफ्ते भर बाद ही 11,300 करोड़ रुपये के नए फर्जीवाड़े की खबर आ गई.
बैंक ने घोटाले में अपने 10 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है.
देखिए-
कैसे हुआ पंजाब नेशनल बैंक में इतना बड़ा घोटाला?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)