advertisement
बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर ईडी ने उन्हें समन जारी कर दिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा को समन जारी किया है. जिसके बाद अब एक बार फिर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा. वाड्रा को गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए पेश होने का समय दिया गया है.
वाड्रा से दिल्ली-एनसीआर और बीकानेर में हुई लैंड डील के मामले में पूछताछ हो सकती है.वाड्रा पर विदेश में गैर कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी खरीदने और इसमें कालेधन का इस्तेमाल करने का भी आरोप है. इससे पहले ईडी ने कोर्ट को बताया था कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और पूछे गए सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे. इसीलिए ईडी ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग की थी.
रॉबर्ट वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर हैं. उन्हें निचली अदालत ने अग्रिम जमानत दी थी. अदालत ने अग्रिम जमानत देते हुए कहा था कि वाड्रा जांच चलने तक देश छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं. निचली अदालत के इसी फैसले को ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.
ईडी लंदन में वाड्रा की प्रॉपर्टी को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में यह संपत्ति डिफेंस डील में रिश्वत के तौर पर करोड़ों रुपये लेने के बाद खरीदी. यह डिफेंस डील आर्म्स डीलर संजय भंडारी के जरिए हुई थी. इस डिफेंस डील में 75 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट खरीदे गए थे. यह डील कुल 2896 करोड़ की थी. यूपीए की सरकार के दौरान 2012 में यह डील हुई थी. हालांकि वाड्रा इन सभी आरोपों से इनकार करते आए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)