अब एयरबस खरीद मामले में भी चिदंबरम को ईडी का नोटिस

ईडी ने उन्हें 23 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अब एयरबस खरीद मामले में भी चिदंबरम को ईडी का नोटिस (फाइल फोटो: Reuters)
i
अब एयरबस खरीद मामले में भी चिदंबरम को ईडी का नोटिस (फाइल फोटो: Reuters)
null

advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरबस खरीद डील मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को सोमवार को नोटिस जारी किया है. ईडी ने उन्हें 23 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है.

ये मामला यूपीए कार्यकाल के दौरान 111 एयर इंडिया विमानों की खरीद में कथित मनी लॉन्ड्रिंग का है. एजेंसी अब इस मामले में चिदंबरम से उनके नेतृत्व पर सवाल करना चाहती है. इस मामले के अलावा, चिदंबरम को एयरसेल-मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया के दो अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी जांच की जा रही है.

(इनपुट-पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Aug 2019,04:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT