advertisement
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने 4 अक्टूबर को एक बयान जारी कर यूपी सरकार की कानूनी एजेंसियों के पत्रकारों के साथ किए गए व्यवहार की निंदा की है. हाथरस केस को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ पुलिस की बदसलूकी की कई खबरें सामने आई हैं.
एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकारों के फोन टैप किए जाने की भी निंदा की.
बयान में कहा गया कि यूपी सरकार की ये हरकतें मीडिया के काम करने में बाधा हैं और सरकार से मांग की कि हाथरस में रिपोर्टिंग के पक्ष में माहौल बनाया जाए.
बयान में ये भी कहा गया, "हस्तक्षेप करने के मामले में हाथरस सबसे बुरा मामला है लेकिन गिल्ड ये भी मानता है कि मीडिया पर ऐसे हमले हाल के महीनों में ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं. कुछ और राज्य भी पत्रकारों के उत्पीड़न में शामिल रहे हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)