advertisement
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दिल्ली से लेकर बेंगलुरु में पत्रकारों पर हुए हमले पर नाराजगी जताते हुए निंदा की है. एडिटर्स गिल्ड ने गुरुवार को एक लेटर लिखकर पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
गिल्ड ने अपने बयान में कहा है कि वह पत्रकारों पर हाल ही में किए गए हमले की निंदा करते हैं जोकि अपनी ड्यूटी पर थे.
गिल्ड ने कहा,
गिल्ड ने आगे कहा कि इसी दिन बेंगलुरु में इंडिया टुडे, द न्यूज मिनट और एक मीडिया हाउस के चार पत्रकारों पर शहर की पुलिस ने कथित तौर पर हमला किया. ये सभी पत्रकार उस वक्त अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तोड़-फोड़ और पुलिसिया फायरिंग पर रिपोर्ट कर रहे थे.
दरअसल, 11 अगस्त को न्यूज आउटलेट ‘The Caravan’ के तीन पत्रकार इसी साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों से जुड़ी रिपोर्ट के लिए नॉर्थ-ईस्ट के भजनपुरा दिल्ली पहुंचे थे, तब बी कुछ लोगों ने उन तीन पत्रकारों पर हमला कर दिया.
वहीं दूसरा मामला बेंगलुरु का है. जहां एक फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन ने फेसबुक पर एक समुदाय के धर्म गुरू पर सांप्रदायिक पोस्ट लिखा था, जिसे लेकर लोगों ने विरोध शुरू किया जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई, जिसमें दंगाईयों ने कई गाड़ियां, मकान जला दी. विरोध कर रहे लोगों ने नवीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की.
गिल्ड ने कहा कि मीडिया को बिना किसी भय या उत्पीड़न के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की आजादी लोकतंत्र की एक जरूरी खासियत है.
गिल्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा,
वहीं गिल्ड ने बेंगलुरु की घटना पर कहा, "बेंगलुरु की घटना कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों की विफलता को उजागर करती है जहां मीडिया स्वतंत्र रूप से और बिना किसी डर के काम कर सके." साथ ही गिल्ड ने पुलिस तुरंत दोषियों पर कार्रवाई करे. बयान के आखिरी में लिखा है, "एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की मांग है कि दिल्ली और बेंगलुरु के पुलिस अधिकारी दोनों मामलों का संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)